बक्सर,मोहन कुमार।शुक्रवार को नगर थाना में भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा एम्बुलेंस मामले को लेकर चलाई गई खबर को गलत बताते हुए ईटीवी भारत के जिला Reporter उमेश पान्डेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नेताजी के इस करतूत से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। नेताजी के इस हरकत से सोशल मीडिया पर मंत्री जी की खूब किरकिरी हो रही है।
वही इसको लेकर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के बिहार इकाई के तमाम (सदस्यों)पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ध्रुब कुमार, और महासचिव सुधीर मधुकर ने संघ की ओर से इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि Reporter संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है।
साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि बक्सर विधानसभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चौबे ने पत्रकार उमेश पांडेय पर स्थानीय सांसद के खिलाफ फर्जी खबर चलाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि संगठन अपने किसी भी साथी के साथ किये जा रहे ऐसे कुकृत्य की घोर निंदा और विरोध करता है । उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता करने वाले सभी Reporter मित्र को बक्सर पत्रकार संगठन आश्वस्त करना चाहता है कि आप निड़र और निर्भीक होकर निष्पक्ष रुप से अपने पत्रकारिता धर्म को निभाते रहें ,संगठन आपके साथ मजबूती से खड़ा है।
संगठन के कार्यालय सचिव सह मीडिया प्रभारी प्रभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि Reporter उमेश पांडेय के साथ किए गए इस घृणित कृत को हम नेताओं की गीदड़ भभकी की तरह देखते हैं। जो नेता या अधिकारी Reporter के सवालों का माकूल जवाब नहीं दे पाते या उन्हें उनसे खतरा नजर आता है, वही ऐसे कार्य करते हैं। अगर हम सही हैं तो हम सभी Reporter साथियों को डरने की जरूरत नहीं है।हम सब एक साथ हैं और इस गलत कार्य का पुरजोर विरोध भी साथ में करेंगें।