पटना, संवाददाता।बिहार इनदिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है। गरीबों की सेवा ही जनाधिकार पार्टी का प्रमुख काम हैं। कोरोना काल मे JAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को सरकारी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया हैं। पप्पू यादव जी के रिहाई तक JAP की तरफ से सेवादारी जारी रहेगी। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी संगठन महामंत्री व पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भोजन वितरण के दौरन कही।
Read Also: हिम्मत है तो शपथ के साथ बयान जारी करें सुशील मोदी: Chittaranjan Gagan
भाई दिनेश ने कहा कि राजेन्द्र नगर स्टेडियम के पास रहने वाले गरीब लोंगों के लिए सरकार की तरफ क़से कोई भी सहायता प्रदान नहीं की जाति हैं। JAP पार्टी ने गरीबों को भोजन दिया हैं आगे भी हमसब इनके बीच भोजन का वितरण करेंगें और गरीब मजदूर के अधिकार की लड़ाई को जारी रखेंगें।
भोजन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए JAP के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने से पार्टी के द्वारा भोजन का वितरण किया जा रहा हैं। हमने सेवादारी का संकल्प लिया हैं। पप्पू जी के निर्देशानुसार हमरा प्रयास होता है की सभी गरीब और बीमार लोगों को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाए। JAP के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू ने बताया कि आज बुधवार को राजेंद्रनगर के सभी वार्डों में भोजन व राहत सामग्री का वितरण किया गया। विकलांग, विधवा,असहाय गरीब-मजदूरों के बीच हमारे नेताओं ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस दैरान 1000 से ज्यादा परिवारों उनके घरों तक जाकर राहत सामग्री व भोजन का वितरण किया गया। मौके पर जन अधिकार महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष रानी चौबे, पटना जिला अध्यक्ष सचितानन्द यादव,महिला महासचिव पूनम झा, आजाद चांद,नगेन्द्र जी, यस कुमार, सुरेंद्र जी सहित कई लोग उपलब्ध थे।