आज कल पूरी दुनिया में Bitcoin का प्रचलन बढ़ गया है, साथ ही भारत में भी लोग Bitcoin की तरफ आकर्षित हो रहे है, अगर आपको नहीं पता है Bitcoin क्या है तो आपको बता दें कि बिटकॉइन एक प्रकार का वर्चुअल करेंसी है। जिसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी, आपको बता दें एक बिटकॉइन की कीमत लाखों रुपये में के बराबर पहुंच गई है। अभी एक बिटकॉइन की कीमत 28,93,699.75 भारतीय रुपया है। Bitcoin को क्रिप्टोकरेंसी कहा जाता है, क्योंकि भुगतान के लिए यह क्रिप्टोग्राफी का इस्तेमाल करता है। यानी, अब इस करेंसी को भविष्य की करेंसी भी कह सकते हैं।
आपको बता दें दुनिया की जानी मानी इलेक्ट्रिक कंपनी टेस्ला ने भी कह दिया है कि वह जल्द ही बिटकॉइन को अपने वाहनों के लिए भुगतान के रूप में स्वीकार करेगी। साथ ही उबर कंपनी भी बिटकॉइन की तरफ बढ रही है।
Read Also: अब आकर्षक तस्वीर खिंचवाने और वीडियो बनवाने के लिए बाहर नहीं जाएं
Bitcoin में पैसे के लेन-देन के लिए यूजर को प्राइवेट की से जुड़े डिजिटल माध्यमों से भुगतान का संदेश भेजना पड़ता है, जिसे दुनिया भर में फैले विकेंद्रीकृत नेटवर्क के जरिये सत्यापित किया जाता है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले भुगतान के विपरीत है। बिटकॉइन एक आभासी मुद्रा है, जिसका इस्तेमाल केवल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है। बिटकॉइन के मूल्यों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या एक मुद्रा के रूप में कार्य करने में यह सक्षम है।
चूंकि यह किसी केंद्रीय बैंक द्वारा समर्थित नहीं है, इसलिए निजी तौर पर इसका विनिमय होता है। इसे ‘माइनिंग‘ नामक एक प्रक्रिया के जरिये जेनरेट किया जाता है, जिसके लिए एक खास किस्म के सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। इसके लिए बेहतर प्रोसेसर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति की जरूरत है, जो हमारे देश में मुश्किल है।
Bitcoin जितना रोचक है उतना ही अस्थिर है, Bitcoin बहुत जोखिम भरा है। आपको बता दें जनवरी में बिटकॉइन कि कीमत बढ़कर 42,000 डॉलर हो गया, और फिर 30,000 डॉलर तक गिर गया, फिर एक हफ्ते के दौरान फिर से बढ़कर 40,000 डॉलर हो गया था।
Bitcoin में पैसे ट्रेड करने के लिए एक ऐप होता है जिसके जरिए उपभोक्ता अपने पैसे का लें दें करतें हैं। अगर सर्वर से आपकी फाइल हट गई या पासवर्ड गलत हो गया तो समझ लो आपके पैसे हमेशा के लिए खो गए। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि कुछ लोगों ने लाखों के Bitcoin इसलिए खो दिए क्योंकि उनके पास पासवर्ड नहीं है वह भूल गए।