सोनपुर,संवाददाता। सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने जिला पदाधिकारी, सारण से मिलकर सोनपुर विधान सभा क्षेत्र सहित पूरे जिला के बाढ़ प्रभावित इलाके को बाढ़ प्रभावित या आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश इलाके बाढ़ प्रभावित होने से आमलोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही किसानों की फसलें नष्ट हो जाने से लोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी निकलने के बाद जहां-तहां गड्ढे में कई दिनों से जल जमा रहने पर सड़ांध हो जाने से लोगों में संक्रमक रोग होने का भय भी सता रहा है।
सोनपुर विधायक ने पत्र में यह भी लिखा कि मैं स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा लगातार कर रहा हूँ, बहुत ही भयावह स्थिति हैं। बाढ़ पीड़ित लोग भूखे-प्यासे छत एवं ऊंचे स्थानों पर झोपड़ी बना कर रह रहे हैं। बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं, इन क्षेत्रों में सब्जी एवं फल के साथ खरीफ फसल क्षतिपूर्ति का सर्वेक्षण एवं आकलन के दौरान एक भी पीड़ित परिवार मुआवजा राशि से वंचित न रहे, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
डा. रामानुज प्रसाद ने आगे यह भी कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सोनपुर एवं जिला के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में ध्वस्त मकान एवं मृत पशुओं का पारदर्शी तरीके से सर्वेक्षण के साथ-साथ फसल क्षतिपूर्ति का आकलन कराकर किसानों को मुआवजा तथा मवेशियों के चारा एवं इलाज का भी समुचित प्रबंधन सहित संक्रमण से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर एवं डीडीटी आदि छिड़काव सुनिश्चित की जाए।