नयी दिल्ली। चिराग पासवान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और LJP नेता पशुपति कुमार पारस हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि चिराग हाल ही में उनके पास गए थे और अपने एकविशेष कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया था। आपको बताते चलें कि यह कार्यक्रम चिराग पासवान के लिए तो खास है ही,पशुपति पारस के लिए खास है।दरअसल 12 सितंबर को पटना में आयोजित होनेवाला यह कार्यक्रम स्व. रामविलास पासवान की बरसी पर आयोजित है। ऐसे में पारस अपने बड़े भाई रामविलास पासवान की बरसी पर पटना में 12 सितंबर को अपने भतीजे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – https://xposenow.com/global/gujarat-cm-vijay-rupani-resigns-mlas-summoned-to-gandhinagar-14198-2021-09-11/
अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम पारस अभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। वैसे भी वे मानते हैं कि वे आज जो कुछ भी हैं, अपने बड़े भाई के आशीर्वाद से ही हैं। ये बात वो पहले भी मीडिया के सामने दुहरा चुके हैं।
इसे भी देखें –https://www.youtube.com/watch?v=0x1ZB8_6vy0
रामविलास पासवान के बेटे और लोकसभा सदस्य चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेताओं को पिता की पहली बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है।