–राजीव नगर मामले में जनता को मुआवजा दिलाने की मांग,-कहा, नेपाली नगर के लोगों पर किया जा रहा जुल्म।
पटना, संवाददाता। जनअधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजीवनगर मामले में नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाने की घटना की कड़ी निंदा की है। पटना में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह से जनता विरोधी है।न्होंने कहा कि पहले लोगों को बसाया गया, उन्हें बिजली, पानी और सरकारी सुविधाएं दी गई और अब उन्हें अवैध बताकर बिना मुआवजा दिये हटा रहे हैं। यह पूरी तरह से सरकार की मनमानी है।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि लोगों ने वहां रहने के लिए अपने जीवन भर की कमाई लगा दी। 1992 तक जमीन की रजिस्ट्री हुई, लेकिन इसके बाद सरकार ने रजिस्ट्री पर रोक लगा दी। इसके बाद पावर ऑफ एटर्नी से रजिस्ट्री ऑफिस ने लोगों को जमीन दी। इसी पते पर बिजली, पानी, टेलिफोन लाइन या अन्य सभी चीजें मुहैया करायी गयीं। लोगों ने कानून का पालन करते हुए सुविधाएं लीं। सरकार ने वहां सड़कें बनवाईं, नाले बनवाए। फिर ऐसा क्या हुआ कि वहां की जनता अतिक्रमणकारी हो गयी।
पप्पु यादव ने इस मामले की जांच की मांग की। कहा कि सभी चीजें पुलिस-प्रशासन और नेता-मंत्री व अधिकारियों के मिलीभगत से हुई है। सबने फायदा लिया। उनपर कार्रवाई कब होगी।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार ने कोर्ट को बरगलाने का काम किया। कोर्ट ने भी निर्दयतापूर्ण फैसला सुनाकर जनता को सड़क पर ला दिया। अब जनता के पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं हैं।
Read also- थॉट्स एन इंक तथा जीकेसी के संयुक्त तत्वावधान में काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में मैं लगातार सीएम ऑफिस फोन करता रहा पर कोई सफलता नहीं मिली। मैंने डीएम के आगे हाथ जोड़े पर कोई फायदा नहीं हुआ। जनता के साथ आतंकवादी की तरह बर्ताव किया गया। उनपर जुल्म किया जा रहा है।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
इसके बावजूद मैं आम जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जब-जब जनता पर जुल्म होगा पप्पु यादव लाठी-गोली खाने के लिए सबसे आगे खड़ा रहेगा। प्रेस वार्ता में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा और राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू मौजूद थे।