विभागीय मंत्री राज्य स्तरीय निर्णायक बैठक में करेंगे शिरकत।आगामी 7 अगस्त 2023 को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित महाबैठक में...
राजनीति

बिहार पंच सरपंच संघ की बैठक में भाग लेंगे मंत्री, सुनेंगे जनप्रतिनिधियों की समस्या

पटना 30 जुलाई । पंचायती राज का सपना साकार करने के लिए विभागीय मंत्री राज्य स्तरीय निर्णायक बैठक में करेंगे शिरकत।आगामी 7 अगस्त 2023 को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित महाबैठक में बतौर मुख्य अतिथि पंचायतीराज विभाग बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, श्रेष्ठ अतिथि विधायक संरक्षक नीतू सिंह सूबे के ग्राम कचहरी और उसके निर्वाचित प्रतिनिधि तथा कर्मीगानों की समस्याओं के समाधान के लिए पहुँचेंगे बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार पटना में।

Read also- ममता मेहरोत्रा सिद्धहस्त साहित्यकार हैंः राजकुमार नाहर
उक्त जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने दी। साथ ही कहा कि वर्ष 2006 से बिहार में ग्राम कचहरी विधिवत संचालित है। प्रतिवर्ष लाखों मुक़दमे हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच तथा पंचपरमेश्वर भाई -बहन नियमानुसार न्यायपीठ के माध्यम से तत्काल आपसी समझौता कर कराकर निष्पादित करते आ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष लाभ राज्य की 80प्रतिशत आबादी के साथ साथ न्यायालयों और शासन प्रशासन को मिलता है। पर पर्याप्त सुविधा के अभाव में वो कुंठित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में महिला जागरूकता सह कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन

वर्तमान मंत्री से आस जगी है बिंदुवार वार्ता हुआ है। उनमें ग्राम कचहरी के लिए कुछ नया करने का जज़्बा दिखा है। संघ उन्हें राज्य स्तरीय महाबैठक में मुख्य अतिथि बनाकर सादर आमंत्रित किया है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अति महत्वपूर्ण निर्णायक माह बैठक में सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष, संयोजक,प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *