सनी देओल की 22 वर्ष बाद फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सिक्वल फिल्म गदर 2 रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। उम्मीद की जा रही है कि वो सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी। इस बीच गदर 2 का प्रीमियर भी किया गया।
इस स्पेशल प्रीमियर में सनी देओल के माता-पिता प्रकाश कौर और धर्मेंद्र भी पहुंचे। भाई बॉबी देओल तो साथ में थे ही। हेमामालिनी की दोनों बेटियां भी इस प्रीमियर पर पहुंची और चारो भाई बहन ने एक साथ मीडिया पर पोज भी दिया. कहा जाता है कि यह पहला अवसर था जब चारो भाई बहन एक साथ सार्वजनिक रूप से साथ दिखे। चारो साथ साथ तो थे ही, खुश भी नजर आ रहे थे। सनी के भाई बॉबी देओल की पत्नी तान्या भी प्रीमियर में शामिल हुईं। उन्होंने पपराज़ी के लिए एक साथ पोज़ दिया।
यह और बात थी कि शुक्रवार को मुंबई में आयोजित फिल्म का प्रीमियर सितारों से भरा था। इसमें कई जानी-मानी हस्तियां समर्थन देने के लिए उपस्थित हुईं थी। लेकिन शाम का मुख्य आकर्षण सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का आगमन था, जो फिल्मी ग्लैमर और सुर्खियों से दूर रहने के लिए जानी जाती हैं।
जैकी श्रॉफ,अदिति गोवित्रिकर, नाना पाटेकर, सुभाष घई जैसी अन्य हस्तियों की भी तस्वीरें खींची गईं।
फिल्म गदर 2 पहले दिन से हिट
, फिल्म गदर 2 पहले दिन से बड़े पिट के संकेत देने लगी। पहले ही दिन 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन बताया जा रहा है। आगे और अच्छा रहने के उम्मीद जताई जा रही है।
माना यह भी जा रहा है कि इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को पीछे छोड़ दिया है। खास बात है कि दोनों ही फिल्म एक दिन रिलीज हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ओएमजी 2 ने पहले दिन लगभग 9.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
Read also-सनातन धर्म की सुंदरता की व्याख्या करेगी फिल्म ‘ बोलो हर हर शंभू ‘
2001 की फिल्म गदर एक प्रेम कथा की अगली कड़ी, गदर 2 लाहौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें भी सनी तारा सिंह की भूमिका में हैं और अपने बेटे (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हुए दिखाया गया है।एक्शन और रोमांश से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
3 Replies to “फिल्म गदर 2 के प्रीमियर पर पहुंचे सनी देओल के माता-पिता प्रकाश कौर और धर्मेंद्र”