पटना, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गैस सब्सिडी में बढ़ोतरी कर जनता को बड़ी राहत दी है। इससे आम परिवारों को 200 रू प्रति गैस सिलेंडर की बचत होगी।
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और आभार जताते हुए कहा कि यह रक्षाबंधन पर्व पर पीएम का बहनों को दिया गया बड़ा उपहार है।
उन्होंने बताया कि इससे जहां आम लोगों को लाभ होगा, वहीं उज्जवला योजना के तहत अब 200 की जगह 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- पीएम ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ कहकर हम सबका मान बढ़ायाः डॉ.विपिन कुमार
उन्होंने कहा कि वैश्विक परिवेश में जहां महंगाई चरम पर है, वैसी स्थिति में प्रधानमंत्री का यह फैसला करोड़ों माताओं और बहनों को राहत देने वाला हैं। सिलेंडर की कीमतों में कमी से माताओं एवं बहनों को सहूलियत मिलेगी l सम्राट चौधरी ने इसे रक्षाबंधन पर बहनों के लिए अनुपम उपहार बताते हुए कहा कि इससे परिवारों को राहत मिलेगी, इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार।
इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2023 : कब है राखी का त्योहार 30 या 31 अगस्त को ?
गौरतलब है कि उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है।उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के खाते में 400 रुपये आएंगे। यानी उन्हें सिलेंडर 703 रुपये का पड़ेगा। यानी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य ग्राहकों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
One Reply to “गैस सब्सिडी में बढ़ोतरी पीएम का बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा : सम्राट चौधरी”