पटना के आरएन अकादमी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या और शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में र...
बिहार

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आरएन अकादमी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। पटना के आरएन अकादमी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या और शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में रंगारंग भेष भूषा में नर्सरी के बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ मिलकर केक काटा।

इसे भी पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमाकवच बीमा की बारिकियों को समझाएगा
मौके पर स्कूल की शिक्षिका ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर और शिक्षक दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाल लीला का मनमोहक प्रदर्शन बच्चों ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक दिवस की महत्ता पर स्कूल के शिक्षकों ने अपने अपने विचार भी रखे और डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़ें-दीदीजी फाउंडेशन ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से 40 शिक्षकों को किया सम्मानित
वाल कृष्ण बने लक्ष्य की मां लाडली राज और पिता रवि राज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमे अपने बच्चे को श्रीकृष्ण भगवान के बाल रूप में तैयार करना बहुत अच्छा लगता है। इससे एक अलग तरह की आत्म संतुष्टी मिलती है।
आरएन अकादमी की शिक्षिका रीता समदर्शी ने कहा कि कार्यक्रम दो दिवसीय है। उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में शिक्षण कार्य के साथ साथ भारतीय त्योहार भी मनाए जाते हैं, ताकि बच्चों की सांस्कृतिक चेतना और संस्कार के बीज बचपन में ही बोए जा सकें। यही कारण है कि से दिल्ली के भी बच्चे हमारे यहां ऑनलाइन स्टडी करते है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आरएन अकादमी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *