गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल, न्यू यारपुर गर्दनीबाग में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस...
बिहार

गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक बांसुरीवाला का मंचन

पटना,संवाददाता। गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल, न्यू यारपुर गर्दनीबाग में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति सहित द क्रिएटिव आर्ट थियेटर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रकाश मनु लिखित एवं सैयद अता करीम निर्देशित नाटक बांसुरीवाला का भी मंचन किया गया।

इसे भी पढ़ें- डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमाकवच बीमा की बारिकियों को समझाएगा
कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता श्रीनाथ सिंह, मुख्य अतिथि सैयद अता करीम तथा विशिष्ट अतिथि ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। विद्यालय के निदेशक एसपी गौतम ने कहा की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। ताकि बच्चों में गुरु शिष्य की परंपरा कायम रहे।

इसे भी पढ़ें-दीदीजी फाउंडेशन ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से 40 शिक्षकों को किया सम्मानित
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार थे परी डांस में खुशी, रूही, ब्यूटी, गौरी, संध्या, कृतिका, अनन्या, रिद्धी, समृद्धि।

इसे भी पढ़ें-शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंः गंगा प्रसाद
गौतम ब्राइट पब्लिक स्कूल में मंचित नाटक में बांसुरीवाला की भूमिका हिमांशु कुमार, बाघ का अभिनय मयंक कुमार, सेठ खटमल दास का शिवम कुमार, सूत्रधार करण कुमार और बूढ़ा पियूष कुमार, ग्रामीण निखिल कुमार, पियूष कुमार, मानसी कुमारी तथा बच्चों की भूमिका केशव, आयुष, आदित्य, मो. आज़ाद, आदित्य चौरसिया, भास्कर कुमार ने निभाया। रूपसज्जा मानसी कुमारी और पार्श्व ध्वनि कुमार मानव ने किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम और नाटकों ने उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *