पटना, संवाददाता। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख sukhdev singh gogamedi की हत्या के बाद अलग अलग राजपुत संगठन देश भर में अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन की इस कड़ी में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत भी शामिल हो चुका है। क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह राघव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अर्चना सिंह, राष्ट्रीय सचिव कुमार यशवंत सिंह,पटना जिला अध्यक्ष कुमार पशुपति ने भी एक संयुक्त बयान में कहा है कि राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे को जल्द जल्द से फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जरूरत पड़े तो इसके लिए स्पीडी ट्रायल भी चलाना चाहिए।
पटना में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी क्षत्राणी अर्चना सिंह ने कहा कि यह बेहद ही दुखद और निंदनीय घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह को जब सुरक्षा की जरूरत थी तब उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। यह और भी चिंतनीय है। उन्होंने इस हत्याकांड की विस्तृत जांच की भी मांग की है।
अर्चना सिंह ने कहा कि सजा में देरी नहीं किया जाना चाहिए नहीं तो सभी राजपुत संगठन और पूरा राजपुत समाज इस मुद्दे पर एक हो कर आंदोलन करेगा।
दूसरी तरफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा के युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने भी अपना विरोध प्रदर्शन करे हुए sukhdev singh gogamedi के हत्यारे को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की है।
One Reply to “करणी सेना प्रमुख sukhdev singh gogamedi के हत्यारे को फांसी देने की मांग”