पटना, मुकेश महान। जीकेसी सदस्यता अभियान को लेकर की बैठक। कायस्थों के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित है और इसके लिए जीकसी को संख्याबल में मजबूत होना होगा। इसलिए सदस्यता की प्रक्रिया को एक अभियान की तरह लेने की जरूरत है। ये बातेंं ग्लोबल कायस्थ कॉंंफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन ने एक ऑनलाइन बैठक में कही। उन्होंने जीकेसी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल में 23 देशों 24 प्रांतों में हम विस्तार ले चुके हैं लकिन हमारा मकसद हर परिवार तक पहुंचना है। जीकेसी की प्रबंध न्यासी ने कहा कि हम सबको अपना राजनतिक अस्तीत्व बचाये रखने के लिए एक होना ही होगा। मिलजुल कर काम करना होगा। अपने पूर्वजों को याद कर हमें भी अपना शौर्य और कौशल साबित करना होगा। बैठक में आलोक अविरल, नवीन कुमार शुभ्रांशु श्रीवास्तव कविता श्रीवास्तव, आशुतोष ब्रजेश, निलेश रंजन, दीपक अभिषेक, मुकेश महान, दीप श्रेष्ठ, कुमार मानवेंद्र,दीपेश भटनागर, आलोक वर्मा, सोमिका श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, का अरविंद कुमार, सुबाला वर्मा, सुनील कुमार, पवन सक्सेना सहित कई अधिकारियों ने अपनी बात रखी।
इसे भी पढ़ें- यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन पाटलिपुत्र यूनिट का चुनाव संपन्न, नम्रता आनंद बनीं सचिव मूल रूप से चर्चा के कंद्र में सदस्यता अभियान रहा. हालाकि इससे परे महादवी वर्मा सम्मान समारोह के आयोजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी बातचीत हुई। बैठक का संयोजन धनंजय प्रसाद और अनिल कुमार दास ने किया था।