पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज पूर्णिया स्थित गुलाब बाग में आयोजित रामनवमी के अवसर प विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर
राजनीति

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों का करें पालनः राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

पूर्णिया (गुलाबबाग), संवाददाता। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज पूर्णिया स्थित गुलाब बाग में आयोजित रामनवमी के अवसर प विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर पप्पू यादव ने पूर्णिया वासियों को रामनवमी की बधाई दी और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श उच्च है, जिसका अनुकरण करने से समाज की सारी विसंगतियां दूर हो सकती हैं। पप्पू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की तरह सबको प्रेम से साथ लेकर आगे बढ़ें, उनकी कृपा एवं आशीर्वाद आप पर बनी रहेगी।

उन्होंने कहा कि दूसरों के प्रति आदर, सामाजिक समरसता समाहित हो। समाज का हर एक आदमी एक दूसरे के लिए कड़ी बन कर रहे। नफरत और द्वेष की जगह मोहब्बत और स्नेह से भरा पूर्णिया हो।

Read also- WTPL Institute of Computer Academy का पटना में हुआ उद्घाटन

इस रामनवमीं संकल्पित शोभा यात्रा के दौरान राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव श्री राम नाम के जयकारे भी लगाते नजर आए। पप्पू यादव ने कहा कि रामनवमी का त्यौहार हमेशा से आपसी सद्भाव कायम करने का त्योहार रहा है। उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आइए, हम सभी मिलकर पूर्णिया में रामराज की स्थापना करें, जिसमें आपसी प्रेम, सद्भाव, हों।

इसे भी पढ़ें- पंडित विनोदानन्द झा : मंदिर में हरिजनों के प्रवेश के लिये किया था आन्दोलन

गौरतलब है कि पप्पू यादव इन दिनों पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, और वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपने लिए लोगों का समर्थन हासिल कर रहे हैं। इस क्रम में पप्पू यादव अपने चिर परिचित अंदाज में जनता के दुख और सुख में भी शामिल होते नजर आते हैं तो उनकी खुशियों में भी शामिल होकर उन्हें बधाइयां देते नजर आ जाते हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों का करें पालनः राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *