WTPL Institute of Computer Academy का उदघाटन बिहार की सुप्रसिद्ध साहित्यकार , समाजसेविका और शिक्षाविद ममता मेहरोत्रा, बिहार के वरिष्ठ पत्र...
करियर

WTPL Institute of Computer Academy का पटना में हुआ उद्घाटन

पटना, संवाददाता। WTPL Institute of Computer Academy का उदघाटन बिहार की सुप्रसिद्ध साहित्यकार , समाजसेविका और शिक्षाविद ममता मेहरोत्रा, बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान और संस्थान के निदेशक राजकिशोर राय ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया। मौके पर विनय कुमार यादव, प्रिया कुमारी, टीके मिश्रा, निशिकांत सिंह और शहर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति थी।

इस अवसर पर ममता मेहरोत्रा ने कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजकल सामान्य शिक्षा के साथसाथ कंप्यूटर शिक्षा भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आज हर घर और दफ्तर की जरूरत बन चुकी है। इसलिए इसकी शिक्षा भी जरूरी है। ऐसे में WTPL Institute of Computer Academy की शुरुआत एक बेहतर पहल है।

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। अब शुरुआत से ही कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत महसूस की जाने लगी है। इस लिहाजन WTPL Institute of Computer Academy की शुरुआत महत्वपूर्ण है। यह महत्वपूर्ण इसलिए भी है कि कम से कम फी पर प्रोफेशनल शिक्षा भी उपलब्ध है। मौके पर संस्थान के निदेशक राजकिशोर राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के साथसाथ उनके भविष्य को संवारना भी है।

गौरतलब है कि WTPL कंप्यूटर सेंटर द्वारा 6 से 16 साल के बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कोडिंग क्लास (पायथन और स्क्रैच) की शिक्षा दी जाती है। WTPL द्वारा बहुत सारे कंप्यूटर कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं, जिनमें D.C.A, A.D.C.A, Tally, Hindi English Typing, Web Development और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट www.w3standard.com पर जाएं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.