पटना, मुकेश महान। भारत-पाकिस्तान सरहद पर तनाव, गोले, बारूद और ड्रोन सहित मिशाइल के साथ राफेल की गर्जना के बीच पटना में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने देशभक्त जांबाज़ कारगिल युद्ध के नायक ले. कर्नल सतीश मलिक का अभिनंदन और सम्मान किया। खासबात है कि कर्नल सतीश मलिक अपने दो और भाइयों के साथ सेना में रहते हुए देश सेवा करते रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश मलिक ने तो कारगिल युद्ध के दौरान एक माइंस बलास्ट में अपना बायां पांव गवां दिया है। लेकिन उनकी जांबाजी और जज्बा ने फिर से खड़ा कर दिया। वो इस हालात में आज भी बुलेट मोटर साइकिल से पूरे देश से भ्रमण कर रहे हैं। उनकी इस भ्रमण यात्रा में उनकी पत्नी उनके साथ होती है।
इसे भी पढ़ें- जीकेसी कायस्थ महाकुंभ ने तोड़ा मिथ, दिखी एकजुटता, किया शक्ति प्रदर्शन
बिना किसी तामझाम के जीकेसी की ओर से ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पटना के रायल गार्डेन स्थित जीकेसी केंद्रीय कार्यालय में आज GKC परिवार की ओर से अंगवस्त्र और गुलदस्ता देकर करगिल युद्ध के हीरो ले. कर्नल सतीश मलिक सम्मानित किया। मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश मलिक ने युद्ध के अपने कई अनुभव साझा किये।
GKC के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन भारतीय सेनाओं की वीरता और पराक्रम पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें सैल्यूट करते हुए कहा क आज भी दो भारतीय विरांगनाओँ ने जब हुंकार भरी तो सरहद पार हहाकार मच गया। उन्होंने भारतीय फौज की जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय फौज के पेशेवर अंदाज, उनकी दक्षता, उनके कौशल, साहस और पराक्रम को फिर से दुनिया ने देखा, जाना और परिचित हुआ है।
पूर्व सैनिक के अभिनंदन सह सम्मान समारोह के इस मौके पर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल उपाध्यक्ष दीपक अभिषेक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनद, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश महान , प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, दीप श्रेष्ठ,बलराम श्रीवास्तव, धनंजय प्रसाद, दीवाकर रविशंकर प्रसाद सिन्हा, डा. प्रियदर्शी हर्षवर्धन, आलोक वर्मा,प्रेम पंकज वर्मा आदि उपस्थित थे।
One Reply to “सरहद पर तनाव के बीच जीकेसी ने करगिल युद्ध के हीरो रहे ले. कर्नल सतीश को किया सम्मानित”