सहकारिता मंत्री ने किया शाहाबाद और मगध के सबसे बड़े प्रिंटिंग संयंत्र का उद्घाटन।
औरंगाबाद, संवाददाता। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य का समग्र विकास सहकारिता के मजबूत ढांचे के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में सहकारी आंदोलन न केवल कृषि क्षेत्र बल्कि पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, सब्जी और शहद उत्पादन जैसे विविध ग्रामीण व्यवसायों को नई ऊर्जा दे रहा है। उन्होंने ये बातें औरंगाबाद में शाहाबाद और मगध के सबसे बड़े प्रिंटिंग संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहीं।
यह प्रिंटिंग संयंत्र औरंगाबाद से लगभग 40 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहे दैनिक अखबार नवबिहार टाइम्स ने स्थापत किया है। इसका एक संस्करण झारखंड से भी प्रकाशित हो रहा है। दरअसल दक्षिण भारत से प्रकाशित होने वाला यह अखबार बिहार का एकलौता अपना अखबार माना जाता है।
डॉ. प्रेम कुमार ने प्रिंटिंग संयंत्र की स्थापना के लिए नवबिहार टाइम्स परिवार को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ये संयंत्र दक्षिण बिहार से पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऊँची उड़ान है, जिससे बिहार के विकास को गति मिली है।
इस मौके पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से कई बड़ी और महत्वाकांक्षी योजनाओं को गति प्राप्त हुई है जिससे बिहार में बड़े बदलाव नज़र आयेंगे. उन्होंने प्रिंटिंग संयंत्र की स्थापना को बिहार के विकास में एक बड़ा कदम बताते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की.
नवबिहार टाइम्स द्वारा स्थापित इस अत्याधुनिक प्रिंटिंग संयंत्र के बारे में बताते हुए नवबिहार टाइम्स के प्रधान सम्पादक कमल किशोर ने कहा कि नवबिहार प्रिंटिंग संयंत्र’ के उद्घाटन के साथ न केवल आधुनिक प्रिंटिंग तकनीक की शुरुआत हुई है, बल्कि यह संयंत्र बिहार का पहला ‘प्रिंटिंग मॉल’ भी बन गया है — एक ऐसा केंद्र जहां हर प्रकार की छपाई की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। यह संयंत्र औरंगाबाद के लिए रोजगार के नए द्वार खोल रहा है। यहाँ कई लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है, जिनमें कई ऐसे युवा शामिल हैं, जो पहले दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में प्रिंटिंग उद्योग में काम कर रहे थे। अब उन्हें अपने घर के पास ही सम्मानजनक और स्थायी रोजगार मिल रहा है।
नवबिहार प्रिंटिंग संयंत्र न केवल तकनीकी नवाचार का प्रतीक बनकर उभरा है, बल्कि यह स्थानीय उद्यमशीलता, रोजगार और विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत भी है।
इसे भी पढ़ें-सरहद पर तनाव के बीच जीकेसी ने करगिल युद्ध के हीरो रहे ले. कर्नल सतीश को किया सम्मानित
इस अवसर पर विधायक आनंद शंकर सिंह, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह, जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ सिंह, सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार मिश्र, श्रम मंत्री के आप्त सचिव शैलेन्द्र कुमार ओझा, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सुमन कुमार झा, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक रीतेश कुमार, एक्सिस बैंक के प्रबंधक शशिकांत कुमार, डॉ. रवि रंजन, डॉ. बी. के. सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अनिल सिन्हा, डॉ. शीला वर्मा , डॉ. राजीव कुमार, डॉ. निर्मल कुशवाहा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंह, किशोरी सिन्हा महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या नीलम रानी, तिलौथू इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक मैकू राम, सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह, सोनवर्षा वाणी के संपादक श्री राम अम्बष्ट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेन्द्र पंडित, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया कौस्तुभ किशोर ने।