पटना। नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री का देहांत हो गया है. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के विधायक विनोद कुमार सिंह का देहांत दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. दरअसल, विनोद कुमार सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद उन्हें पिछले कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री विनोद सिंह के निधन की जानकारी खुद उनके पीए राजीव रंजन ने दी है.मंत्री विनोद कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले थे और उनकी गिनती बिहार बीजेपी के कद्दावर नेताओं के रूप में होती थी. बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक थे. कुछ ही दिन पहले उनको पत्नी समेत कोरोना हुआ था जिसके बाद वो स्वस्थ हो गए थे लेकिन इसके बाद फिर उनकी तबियत बिगड़ी जिस कारण इलाज के लिए पटना से उनको एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली भेजना पड़ा था.साल 2010 में चुनाव में विनोद कुमार सिंह ने कटिहार जिले के प्राणुपुर सीट से चार बार के विधायक महेंद्र नारायण यादव को हरा कर प्राणपुर में दोबारा कमल खिलाय था. 2015 में फिर से विनोद कुमार सिंह ने एनसीपी से उम्मीदवार इशरत प्रवीण को हराया था और विधानसभा पहुंचे थे. उन्हें नीतीश सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री तथा बाद में पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.
Related Articles
उत्तराखंड जलप्रलय : 58 शवों के अलावा 23 मानव अंग बरामद
चमोली (उत्तराखंड)। बीते सात फरवरी को ग्लेशियर पिघलने से चमोली में आई प्राकृतिक आपदा के बाद रेस्कयू ऑपरेशन अब भी जारी है। मंगलवार को डीआईजी और राज्य पुलिस के प्रवक्ता निलेश आंदन भरने ने कहा, “इसमें से 55 शवों और 20 मानव अंगों का अंतिम संस्कार डीएनए नमूने एकत्र करने के बाद किया गया है।”लेकिन […]
युवती ने लगाई गंगा में छलांग, स्थानीय लोगों ने बचाया
फतुहा। स्थानीय दरियापुर स्थित कटैया घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आत्म हत्या करने के उद्देश्य से बीस वर्षीय युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने यह देख तत्काल गंगा में कूदकर उसे बाहर निकाला तथा उसकी जान बचा ली। युवती अपने साथ एक बैग भी लेकर आयी थी। इसके […]
पुरुष प्रधान समाज को मां ने दिखाया आईना
पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव के चौथे दिन मंच पर दिखा “गबरघिचोर” पटना। 36वें पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को मंथन कला परिषद , खगौल के कलाकारों ने गबरघिचोर का भावपूर्ण मंचन किया।इस वर्ष पाटलिपुत्र अवॉर्ड से सम्मानित चर्चित रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा निर्देशित इस नाटक के माध्यम से भोजपुरी भाषा के शेक्सपियर कहे […]