मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग, वित्तीय और रियल्टी सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा।
सेंसेक्स 609.83 अंकों यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 151.40 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 15,314.70 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,235.97 तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,886.46 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला और 15,340.15 तक चढ़ा, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,243.40 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 278.66 अंकों यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 20,189.69 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 71.82 अंकों यानी 0.37 की तेजी के साथ 19,693.87 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (5.88 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.09 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.66 फीसदी), एसबीआईएन (3.52 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.98 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में डॉ. रेड्डी (1.77 फीसदी), टीसीएस (1.60 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.19 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.16 फीसदी) और एशियन पेंट (1.14 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के कुल 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में तेजी रही जबकि सात सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंकिंग इंडेक्स (3.31 फीसदी), वित्त (2.71 फीसदी), रियल्टी (1.46 फीसदी), औद्योगिक (0.90 फीसदी) और टेलीकॉम (0.88 फीसदी) शामिल रहे।
वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में आईटी (0.62 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.56 फीसदी), धातु (0.44 फीसदी), टेक (0.42 फीसदी) और तेल व गैस (0.33 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,500 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,493 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,825 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 182 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
जानकारों ने बताया कि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा।