Bhagavad Gita
धर्म-ज्योतिष

जानिए कितना आसान है Bhagavad Gita को याद करना

  • Anand kumar ने गीता को याद करना बनाया आसान

पटना,संवाददाता।Shrimad Bhagavad Gita हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण और पवित्र ग्रंथ है।इसकी महत्ता को समझ कर कई बार लोग भागवद् गीता याद करने का प्रयास करते हैं। लेकिन क्या ये संभव है कि पूरे सात सौ श्लोक याद कर लिए जाएँ? शायद नहीं, यह अगर असंभव नहीं है तो आसान भी नहीं है ।

लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि इस मुश्किल काम को अब आसान करने की कोशिश शुरु हो गई है। कोई भी इंसान अब इस तरीके को अपना कर Bhagavad Gita के श्लोकों को आसानी से याद कर सकता है।

यह सच है कि इतने सारे श्लोकों को याद करना मुश्किल है, लेकिन अगर टुकड़े-टुकड़े में तोड़कर किया जाए तो इसे याद करना संभव है। अगर हर दिन सिर्फ दो ही श्लोक को याद किये जाएँ और ऐसा एक वर्ष तक लगातार किया जाए, तो सात सौ श्लोक एक साल में आसानी से याद किये जा सकते हैं।

Read Also: मांगों के समर्थन में एकजुट लोगों ने रखा एक दिवसीय उपवास (one day fasting)

अब सवाल उठता है कि प्रति दिन दो श्लोकों को याद कैसे किया जाए ? तो इसके लिए फिर से आपको बचपन में लौटना पड़ेगा।आप अपने बचपन के श्रुतिलेख और उसकी पुस्तिका को याद कीजिये। उसमें वाक्य थोड़े हल्के रंग से छपे होते थे और आप उसपर कलम या पेंसिल से बार-बार लिखते थे। जो वाक्य आप पांच बार लिख डालते थे वो आपको याद हो जाता था। गीता के श्लोकों को याद करने के लिए भी एक बार फिर आपको वैसा ही करना पड़ेगा । संभव है कि वो भी आपको याद हो जायेगा। तो क्या आप फिर से एक बार ऐसा कर सकते हैं ?

Get latest updates on Corona

आपकी सुविधा के लिए Bhagavad Gita के कुछ श्लोकों के श्रुतिलेख वाले अक्षर Bhagavad Gita के अध्येता और इस पर लगातार शोध कर रहे पटना के आनंद कुमार ने तैयार कर इसके पीडीएफ बनाए हैं। ताकि उन श्लोकों पर श्रुतिलेख का अभ्यास किया जा सके और उन्हें याद किया जा सके।

यहां से आप गीता के 12वें अध्याय का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं ।

आनंद कुमार कहते हैं कि पहले से इस काम के लिए कोई कॉपी-पुस्तिका बनी बनायी नहीं आती, अतः हमने ऐसी एक पुस्तिका का निर्माण शुरू किया है। बारहवाँ अध्याय (भक्तियोग) सबसे छोटा होता है। हमने उसी के बीस श्लोकों से शुरुआत की है। हर दिन हम इसमें एक दो पन्ने जोड़ते जाते हैं। आपको केवल इसे डाउनलोड करना है। फिर प्रिंट लेकर उसपर लिखने का अभ्यास करना है। देखते देखते आपको गीता 12वें अध्याय के श्लोक याद होते चलें जाएंगे ।

आनंद कहते हैं मेरा प्रयास है कि इसके अक्षरों के आकार, फॉण्ट इत्यादि में सुधार लगातार जारी रखा जाए। और मैं यह लगातार कर भी रहा हू ताकि आपको सुविधा हो।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.