Ashray Old Age Home
बिहार

बाढ़ पीड़ित के बीच खाद्य सामग्री, कपड़ा व अन्य सामग्री वितरित

पटना,संवाददाता। Ashray Old Age Home : बिहार विद्यापीठ सदाकत आश्रम के पास बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच खाद्य सामग्री , कपड़ा व ज़रूरत की अन्य सामग्री वितरित की गई। यह वितरण कार्य संस्था आश्रय ओल्ड एज होम के द्वारा किया गया ।

आश्रय ओल्ड एज होम (Ashray Old Age Home) के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गांधी ने इसकी जानकारी दी। श्री गांधी के अनुसार इस वितरण कार्यक्रम में उनके अतिरिक्त सचिव बीणा गुप्ता , मोहन जी, अजीत कुमार, रविकांत कुमार, रंजित, रविंदर यादव, पूर्व मुखिया, विजय महतो, कृष्णा किंचित, मनीष महिपाल, आदि लोगों का सहयोग मिला ।

Read Also: ग्राहकों का शोषण करती है क्रेडिट कार्ड कम्पनी

गांधी ने कहा कि कोरोना संकट काल में आश्रय ओल्ड एज होम को भी संकट का सामना कारण पड़ा था। तब संस्था के सभी सहयोगियों ने मिल के के इस संकट से उबरने का संकल्प लिया था। आज ख़ुशी की बात है कि हम सब ने मिलकर वो संकल्प पूरा किया और हम आज इस स्थिति में हैं कि किसी और ज़रूरत मंद की मदद कर पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हम सब आगे भी ऐसा कार्य करते रहेंगे ।