बिहार के बोधगया में ' बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र ' की स्थापना होगी। इस परियोजना के लिए 165.443 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं। इसे स...
बिहार

बोधगया में होगी बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र की स्थापना

बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र के लिए 165.44 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत। पहली किस्त के रूप में 16.54 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र । बिहार के पर्यटन उद्योग को मिलेगी नई ऊंचाई।

पटना,संवाददाता। बिहार के बोधगया में बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र की स्थापना होगी। इस परियोजना के लिए 165.443 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं। बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मंजूरी दी गई है, जिसके लिए पहली किस्त के रूप में 16.54 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
केसरिया स्तूप से प्रेरित होगा डिजाइन
पर्यटन मंत्रालय की मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने 27 मार्च 2025 को आयोजित बैठक में इस परियोजना को हरी झंडी दी है। इसके तहत राज्य सरकार बोधगया के पवित्र वातावरण को ध्यान में रखते हुए एक विशेष ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र विकसित करेगी, जिसका डिजाइन प्राचीन बौद्ध वास्तुकला विशेष रूप से बिहार के केसरिया स्तूप से प्रेरित होगा। परियोजना की मुख्य विशेषताएं
बौद्ध धर्म के अनुयायियों और पर्यटकों के लिए होगा यह ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र।
⦁इस केंद्र का उद्देश्य बौद्ध धर्म के अनुयायियों और पर्यटकों को ध्यान, साधना और आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराना होगा।⦁केंद्र का ढांचा प्राचीन बौद्ध स्तूपों के आधार पर विकसित किया जाएगा, जिससे यह न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि बोधगया के धार्मिक महत्व को भी बढ़ाएगा।⦁ध्यान साधना के लिए विशेष कक्ष, बौद्ध धर्म से संबंधित डिजिटल प्रदर्शनियों समेत कई सुविधाएं यहां मिलेगी।
⦁ इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और बोधगया के पर्यटन उद्योग को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र से संबंधित इस परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (बीएसटीडीसी) को दी गई है। भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) को इस योजना की केंद्रीय नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें-फिल्म करिया मरद गोर मेहरारू का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज

पहली किस्त के रूप में 16.54 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं और आगे की धनराशि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी की जाएगी।बोधगया दुनिया भर के बौद्ध अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है। ‘ बौद्ध ध्यान एवं अध्यात्म केंद्र ‘ की स्थापना से बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बोधगया को एक वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायता मिलेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *