Corona
बिहार

Corona से सहमे बस यात्री, पटना में सिटी बसों का परिचालन कम

पटना/ संवाददाता। Corona की मार हर कोई झेल रहा है, ऐसे में पटना में यात्रियों का आवागम भी काम हो गया है। विभिन्न 15 रूटों पर, 200 बसें नियमित चला करती थी लेकिन Corona के बढ़ते प्रभाव से आम बस यात्री, अब सहम गये हैं या यूं कहे कि बहुत जरूरी होने पर ही निकल रहे हैं
जिसके चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर बुरा असर दिखाई देने लगा है . प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी पटना में केवल 50 पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा जारी है।
Read Also: odd-even के तर्ज पर खुल रही है फतुहा में दुकानें

सरकारी गाइडलाइंस के आधार पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्धारित क्षमता से पचास फीसदी कम ही यात्रियों को बैठाने है जो इनकी भरपाई के लिए नाकाफी है । ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वर्कर फेड. के महासचिव राजकुमार झा ने मीडिया को बताया कि 15 फीसदी ऑटो चालकों ने ऑटो चलाना बंद कर दिया है जबकि सिटी बस संघ के अध्यक्ष देवेंद्र के मुताबिक डीजल की महंगाई के बीच यात्रियों के न होने के कारण सिटी बसों को चलाना आर्थिक संकट का सामना करने जैसा है ।

इनका यह भी कहना है कि अब जबतक सभी सीटों पर यात्रियों को बैठाने की अनुमति मिलने पर ही सिटी बसों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो सकेगा.विदित हो कि राजधानी पटना में लगभग दो सौ सिटी बसें विभिन्न रूटों पर चला करती थी। मिनी बस के ड्राइवर महेश कुमार ने बताया कि महामारी के चलते पेट पर भी आफत का दौर आ गया है. सभी सामानों की बढ़ती कीमतों ने भी सामान्य लोगों का जीना मुहाल
कर दिया है ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.