पटना, संवाददाता। नूर फातिमा सम्मान से सम्मानित हुए कार्टूनिस्ट और रंगकर्मी। नूर फातिमा जयंती समारोह -2023 का आयोजन पटना के स्थानीय कालिदास रंगालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि पत्रकारिता और रंगकर्म के क्षेत्र में नूर फातिमा सम्मान लगातार 22 वर्षों से दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- हसुआ के साथ गुस्से में अक्षरा सिंह, फिल्म अक्षरा का फर्स्ट लुक आउट
इस वर्ष पत्रकारिता कैटेगरी से कार्टूनिस्ट पवन कुमार और रंगकर्म कैटेगरी से बेगुसराय की चर्चित महिला रंगकर्मी चाँदनी कुमारी को दिया गया। यह सम्मान कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजीत कौर बम्हरा के कर कमलों से दिया गया।
इसे भी पढ़ें-जाति आधारित गणना का काम बिहार में पूरा हो चुका हैः मुख्यमंत्री
नूर फातिमा जयंती प्रतिवर्ष 24 अगस्त को ‘प्रयास’, ‘एकता मंच’ और ‘बिहार आर्ट थियेटर‘ के संयुक्त तत्त्वावधान में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष सम्मान के अतिरिक्त नाटक का मंचन भी होता है।इसी क्रम में इस वर्ष प्रयास संस्था द्वारा मिथिलेश सिंह लिखित एवं निर्देशित नाटक ‘सात दीवाने 11 अगस्त 1942 का मंचन किया गया। नाटक का कथानक 11 अगस्त के सात शहीदों की कहानी पर आधारित है। नाट्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरजीत कौर बम्हरा, संस्था के महासचिव मिथिलेश सिंह, सचिव रूपा सिंह,शैलजा सिन्हा, सिने निर्माता अजय सिंहा अभिषेक रंजन अमलेन्दु सिन्हा, सतेन्द्र संगीत, संजय उपाध्याय, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
One Reply to “नूर फातिमा सम्मान मिला कार्टूनिस्ट पवन कुमार और रंगकर्मी चाँदनी कुमारी को”