मुजफ्फरपुर, सविता राज। सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर इकाई ने स्थानीय रोवा रोड में काव्य गोष्ठी सह सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर के डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस मौके पर संस्था सायक परिवेश की पत्रिका का लोकार्पण भी किया गया।
बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्र में कई कवियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही बिहार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज के दिन ही बिहार को स्वतंत्र राज्य की मान्यता मिली थी।
सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर के इस कार्यक्रम का संयोजन के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन सविता राज कर रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुमन मेहरोत्रा ने की थी।
इसे भी पढ़ें-काव्य पाठ के साथ सामयिक परिवेश ने मनाया 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह
सभी की रचनाओं ने शमां बांध दिया।कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में ममता मेहरोत्रा, डॉ. सुमन मेहरोत्रा, सविता राज, डॉ. आरती, डॉ. सतीश कुमार साथी,विवेक कुमार सिंह, अब्दुल कलाम, अनुभव कुमार, डॉ. जगदीश शर्मा, प्रमोद नारायण मिश्रा, सत्येंद्र कुमार सत्येन, गणेश प्रसादसहित कीकवयों ने अपनी रचनाों का पाठ किया। कवियों ने बिहार पर आधारित कविताओं की पाठ कर श्रोताओं में उत्साह और गौरवका संचार कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक ममता मेहरोत्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।