पटना में स्वच्छता अभियान में उतरे विभाग के अधिकारी। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को बि....
बिहार

स्वच्छता अभियान में उतरे विभाग के अधिकारी

प्रधानमंत्री की अपील पर देश भर में स्वच्छता अभियान

अपने देश, अपने राज्य,अपने शहर और अपने मुहल्ले को यदि स्वच्छ रखना है, तो हमें ही आगे आना होगा।

नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला और पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने सफाई अभियान में किया श्रमदान

पटना, संवाददाता। पटना में स्वच्छता अभियान में उतरे विभाग के अधिकारी। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार के सभी नगर निकायों में कार्यान्वयन करवाया गया। इसके तहत महात्मा गांधी की 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को बिहार के सभी नगर निकायों में एक साथ 10 बजे से 11 बजे तक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। पटना में भी शहर के प्रमुख व्यक्तियों जैसे महापौर, अध्यक्ष, विभागीय अधिकारीगण ने गांधी जी को श्रद्धांजलि देने हुए सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया।

इसे भी पढ़ें भिक्षुक पुनर्वास गृह और एमआई क्योर होम्स के कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
एक तारीख,एक घंटा, श्रमदान का ऐसा उदाहरण पहले कभी प्रस्तुत नहीं किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर यह इवेंट सारे देश में एक साथ आयोजित किया गया था। लगभग 8 लाख से ज्यादा जगहों पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया, जो संभवतः अपने आप में एक रिकॉर्ड है। यह आयोजन ये भी दर्शाता है कि समुदाय किस कदर सफाई के प्रति जागरूक हैं और अपने आस-पास सफाई चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- पटना की मंच पर एचएमटी ने दिखाया विलियम शेक्सपियर का नाटक मैकबेथ

इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला और पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने समाज को एक संदेश देते हुए एनआईटी गंगा घाट को स्वच्छ करने के लिए अपना श्रमदान किया।
कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी एसवीएम शशिभूषण प्रसाद ने फुलवारीशरीफ में अपना श्रमदान किया। इस अवसर पर उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि अपने वार्ड को स्वच्छ रखना हमारी ही जिम्मेदारी है।
मौके पर अरुणीश चावला ने कहा कि अपने देश, अपने राज्य,अपने शहर और अपने मुहल्ले को यदि स्वच्छ रखना है, तो हमें ही आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी आपकी पहल दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “स्वच्छता अभियान में उतरे विभाग के अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *