पटना की चर्चित नाट्य संस्था हज्जु म्यूजिकल थियेटर (एचएमटी) के बैनर तले विलियम शेक्सपियर लिखित नाटक मैकबेथ का मंचन प्रेमचंद रंगशाला पटना ...
बिहार

पटना की मंच पर एचएमटी ने दिखाया विलियम शेक्सपियर का नाटक मैकबेथ

पटना, संवाददाता। पटना की चर्चित नाट्य संस्था हज्जु म्यूजिकल थियेटर (एचएमटी) के बैनर तले विलियम शेक्सपियर लिखित नाटक मैकबेथ का मंचन प्रेमचंद रंगशाला पटना में किया गया।इस नाटक के निर्देशक सुरेश कुमार हज्जु थे।

एचएमटी के कलाकारों ने अपने अभिनय प्रतिभा से मैकबेथ की कहानी को बखूबी उजागर किया और नाटक को सहज संप्रेषणीय बना दिया। मैकवेथ प्रिंस राज लेडी मैकबेथ प्रियंका कुमारी, मैकडफ विशाल कुमार, लेडी मैकडफ अंजली कुमारी, बैंको गोपी कुमार, एवं तीन डायनें सुजाता कुमारी, सुप्रीतो राय, प्रियंका कुमारी ने अपनी कलाकारी का बखूबी प्रदर्शन करने में कामयाब हुए।

शेष अन्य कलाकारों सिंघम यादव, विवेक कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम कुमार, आदित्य प्रताप ओझा, नील केतु , राहुल कुमार, शंभु देव, अभिषेक कुमार, करण कुमार, सिमरन कुमारी,काजल कुमारी, शशि कुमार, छोटू कुमार ने भी प्रस्तुति को सशक्त बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की है।

सुरेश कुमार हज्जु का निर्देशन तो सशक्त था ही, कलाकारों में रिहर्सल का असर भी दिखा। कुछ दृश्यबंध तो प्रशंसनीय थे ही, कलाकारों को ओवर एक्टिंग और अंडर एक्टिंग से भी निर्देशक सुरेश कुमार हज्जु बचाने में सफल रहे। ये ही कारण रहा कि प्रस्तुति सुंदर, संतुलित और आकर्षक बन पड़ी है।

मैकबेथ की कहानी कुछ इस प्रकार है- सता का लालच इंसान को अंधा कर देता है, इंसान हत्या करने से भी नही हिचकता है। लालच और लोभ के ताने बाने से बुनी कहानी मैकबेथ स्कॉटलैंड के राजा डंकन के सेनापति योद्धा लालची मैक्वेथ पर आधारित है, जिसे युद्ध जितने पर उसकी बहादुरी के लिय सम्मानित किया जाता है। युद्ध जीतकर लौटते समय मैकबेथ और बैंको को तीन डायने मिलती हैं, जो मैकबेथ को राजा बनने की भविष्यवाणी करती है। इसी भविष्यवाणी और पत्नी लेडी मैकबेथ के बहकावे ने मैकबेथ को पतन की राह में ढकेल देता है।

राजा डंकन को धोखे से मारकर मैकबेथ राजा बन जाता है। डंकन के बेटे को लगता है की हम दोनों भाइयों को भी मैकबेथ मार देगा, इसलिए भाग जाता है। भागने के बाद मैकबेथ को स्कॉटलैंड के पदाधीकारियों तथा जनता ताज पहनाकर स्कॉटलैंड का राजा बना देता है। सिंहासन पर बैठते ही मैकवेथ अत्याचारी हो जाता है, डायनों की भविष्यवाणी और गलत कामों से मैकबेथ जुझता है, तो लेडी मैकबेथ अपने अपराधों पर पछताते हुए खुद को खत्म कर लेती है।

इसे भी पढ़ें भिक्षुक पुनर्वास गृह और एमआई क्योर होम्स के कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

उधर राजा डंकन के बेटे मैलकम के साथ सेना भी शमिल हो जाता है, आखिर में शिवोर्ड के बेटा शिवोर्ड मैकवेथ के साथ युद्ध करता है, जिसे मैकबेथ मार देता है, फिर उसके बाद मैकडफ और मैकबेथ में भयानक युद्ध होता है और मैकबेथ मारा जाता है।

इसे भी पढ़ें- जीकेसियनों को कुटीर उद्योग लगाने में मदद करेगी जीकेसीः रागिनी रंजन

राहुल कुमार राज के संगीत इफेक्ट और राहुल कुमार रवि की प्रकाश परिकल्पना नाटक को दृश्यों और संवादों को उभारने में मददगार साबित हो रहे थे।नाटक के सह निर्देशक थे शब्दा हज्जु।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “पटना की मंच पर एचएमटी ने दिखाया विलियम शेक्सपियर का नाटक मैकबेथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *