पटना के स्थानीय कालिदास रंगालय में कला कुंज रंग महोत्सव-2023 के अर्न्तगत 30 अगस्त की संध्या कला-कुंज पटना द्वारा हास्य एवं वयंग्य से भरपूर...
बिहार

रंग महोत्सव-2023 में मंच पर दिखी कलाकुंज की घरवाली

पटना संवाददाता। पटना के स्थानीय कालिदास रंगालय में कला कुंज रंग महोत्सव-2023 के अर्न्तगत 30 अगस्त की संध्या कला-कुंज पटना द्वारा हास्य एवं वयंग्य से भरपूर नाटक सतीश डे लिखित एवं डॉ. ओम कपूर निर्देशित घरवाली का मंचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. दीवाकर तेजस्वी, आकाशवाणी पटना के पूर्व केन्द्र निदेशक, डॉ. किशोर सिन्हा एवं सचिव सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण बिहार के डॉ. जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रंग महोत्सव-2023 में प्रस्तुत इस नाटक की कथावस्तु में इस महंगाई की मार से त्रस्त एक मध्यम वर्गीय परिवार के दर्द और व्यथा को दर्शाया गया है। साथ ही साथ ये नाटक लागातार बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्प्रभाव और इन से जनित सामाजिक विद्रुपताओं पर भी करारा चोट करता है। हास्य एवं व्यंग्यपूर्ण संवादों से लवरेज इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली जनसंख्या विस्फोट को रोकने का संदेश भी है।

इसे भी पढ़ें- पीएम ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ कहकर हम सबका मान बढ़ायाः डॉ.विपिन कुमार

निर्देशक डॉ. ओम कपूर का यह प्रयास सार्थकता प्रदान करता है और समाज को एक सुखद संदेश देकर अपनी प्रस्तुति को दर्शकों से जोड़े रखता है।

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन 2023 : कब है राखी का त्योहार 30 या 31 अगस्त को ?

नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में सूरज की भूमिका में राहुल पाठक, दीपक की भूमिका में डॉ. ओम कपूर, चांद मोहन, राम लखन सिंह, रौशन लाल, लक्ष्मण राम, करामात अलि, आशिष दीक्षित, फकरुद्दीन, कौशल चन्द्र, गंगाधर, प्रदुमन कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को बाधे रखा जबकि प्रकाश परिकल्पना राजवीर गुंजन एवं संगीत संयोजन राहुल पाठक का था।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

2 Replies to “रंग महोत्सव-2023 में मंच पर दिखी कलाकुंज की घरवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *