पटना,संवाददाता। भगवान चित्रगुप्त विश्व के प्रधान न्यायाधीश हैं। सभी लोगों के पाप एवं पुण्य का लेखा जोखा वह सहस्राब्दियों से रखते आये हैं। आम आदमी के लिए सदाचार की राह पर चल कर ही उनका आशीर्वाद संभव है ये बातें जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि। श्री प्रसाद ने पटना के तमाम चित्रगुप्त पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान श्रधालुओं से रूबरू होने के क्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने चित्रगुप्त पूजा के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वे लेखनी और कटनी के देवता माने गए हैं , इसलिए हम सभी को उनकी अराधना करनी चाहिए ।
उन्होंने पटना के आशियाना नगर,गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी, अनिसाबाद चित्रगुप्त समाज, इन्द्रपुरी ,कुर्जी, दीघा, पाटलिपुत्र ,बेऊर, अशोक नगर,पीपुल्स कोऑपरेटिव कॉलोनी, मनोकामना मंदिर, इंदिरा नगर, आरएमएस कॉलोनी, हनुमान नगर, दरियापुर, कदमकुआँ, लोहानीपुर, सैदपुर , बाल्मी, खगौल, श्रीकृष्णापुरी, श्रीकृष्णा नगर समेत अनेक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
इसे भी पढ़ें-स्थापना दिवस पर आईएफडबल्यूजे बिहार ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र किशोर को किया सम्मानित
इस अवसर पर भगवान चित्रगुप्त पूजा पंडालों का दर्शन लाभ लेने वालों में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के बिहार इकाई के अध्यक्ष दीपक अभिषेक,राजेश कुमार डब्लू,अतुल आनंद सन्नु,धनंजय प्रसाद ,हरेंद्र सिन्हा, शिशिर कुमार लाल, आदर्श गायसेन, सुमित कुमार सिन्हा,विवेक रंजन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।