पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता और बिज़नेस वुमेन सीमा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...
बिहार

मेघाश्रेय फाउंडेशन का सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम

पटना, संवाददाता। पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता और बिज़नेस वुमेन सीमा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि सीमा सिंह प्रत्येक वर्ष इस तरह का जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। इस वर्ष यह आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दीदारगंज में किया गया। कार्यक्रम के बहाने जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री भी वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय के लिए कुछ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई। सीमा सिंह अपने पिता स्वर्गीय सत्यदेव नारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में ऐसा आयोजन लगातार करती रहती हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत” हमारा और हमारी संस्था का मुख्य लक्ष्य है। भारत में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे बचाव के लिए उपायों को प्रोत्साहित करने की हम लगातार कोशिश करते रहे हैं और करते रहेंगे।

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का प्रकार है, जो गर्भाशय की मुख्य मुंहिया (सर्वाइक्स) में होता है और वायरस एचपीवी (Human Papillomavirus, HPV) के कारण हो सकता है। जन समुदाय में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर इससे बचा जा सकता है। इसमें स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों, और स्वास्थ्य केंद्रों में शिक्षा और साक्षरता के कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ‘सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत मेघाश्रेय फाउंडेशन की सबसे महत्वपूर्ण पहल है। हम चाहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता होनी चाहिए विशेष रूप से ग्रामीण और स्मॉल टाउन प्राथमिकता होनी चाहिए हैं। अपने शहर पटना में इस तरह का आयोजन मेघा श्रेय फ़ाउंडेशन के लिए हमेशा ख़ास रहा हैं।

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में 4 जनवरी को होगा 5वां सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड 2024
इस मौके पर मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापिका सीमा सिंह द्वारा बच्चों के लिए स्टेशनरी, कंबल, बेड और जरूरत की अन्य कई वस्तुओं का वितरण किया गया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “मेघाश्रेय फाउंडेशन का सर्वाइकल कैंसर मुक्त भारत के लिए जागरूकता कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *