पटना, Inner Wheel Club District 325 में तीन दिवसीय वार्षिक ऐसेम्बली कार्यक्रम संम्पन्न हो गया। Inner Wheel Club District का सत्र जुलाई से शुरु होता है, नई टीम का गठन किया जाता है , नए प्रस्ताव पारित किए जाते हैं।सभी ऑफिशियल तरीके से किया जाता है। इसी बीच अर्वाड सेरेमनी भी होता है, जिसके अंतर्गत साल भर किए गए कार्यो के रिर्पोट से क्लबों को सम्मानित किया जाता है। आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को ज्वाइन किया। पूरे वर्ष के कार्य और ही सी विजिट को देखते हुए डॉ शीला रंजन जी ने क्लब को बेस्ट क्लब का अर्वाड दिया।
Read Also: पप्पू यादव की रिहाई के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन चलाएगा आईटी सेल : शशांक मोनू
प्रेसिडेंट महिमा शर्मा को बेस्ट प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी जयंती झा को एफिसिएंट सेंक्रेट्रेरी , और ट्रेजरर नीतू सिंह को आउटस्टैंडिंग अर्वाड से नवाजा गया। वही क्लब की सी जी आर संगीता वर्मा को आउटस्टैंडिंग सी जी आर का अर्वाड दिया गया।ये कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण जूम पर किया गया जिसमें पांच सौ सदस्या इनरव्हील की जुड़ी हुई थी। आई डब्ल्यू पटना वनश्री की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने डी सी डॉ शीला रंजन का तहे दिल से शुक्रिया करते हुए कहा कि इस नए क्लब को प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद शब्द छोटा होगा। डी सी शीला रंजन का दिल में सम्मान था और हमेशा रहेगा । अपने क्लब के सभी सदस्याओं का धन्यवाद महिमा शर्मा ने तहे दिल से किया | कार्यक्रम की जानकारी क्लब की संपादिका माला सिंह ने दी।