कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत आईडीबीआई बैंक की पहल सराहनीय।
पटना, संवाददाता। आईडीबीआई बैंक ने पटना के तीन स्कूलों में वाटर कूलर, कूलर, पुस्तक रैक आदि वितरित कर स्कूली संसाधन और विद्यार्थियों की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए पहल किया है। आईईडीबीआई की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।
कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत आईडीबीआई बैंक की राजेन्द्र नगर शाखा,पटना द्वारा विभिन्न उपयोगी सामग्रियों का वितरण तीन स्थानीय स्कूल में किया गया। वितरित की गई सामग्रियों में वाटर कूलर, कूलर, पुस्तक रैक आदि शामिल है।
बैंक के राजेन्द्र नगर शाखा के शाखा प्रबंधक कुमार रौशन रतनेश द्वारा राजेंद्र नगर स्थित वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय, वनिता विहार कन्या मध्य विद्यालय और गुलजार बाग स्थित एफएनएस एकेडमी में उपरोक्त विभिन्न उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस मौके पर वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय के छात्रों को श्री रतनेश ने संबोधित भी किया और सभी उपस्थित छात्रों के बीच स्केच पेन का वितरण किया।
इसे भी पढ़ें-काव्य पाठ के साथ सामयिक परिवेश ने मनाया 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह
श्री रतनेश ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन तत्परता से पूरा करता रहूं। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम समापन पर है, गर्मी का मौसम आने वाला है, गर्मी में स्कूली बच्चों के लिए वाटर कुलर और कुलर बहुुत ही उपयोगी साबित होगी।
मौके पर वनिता विहार बालक मध्य विद्यालय की प्रभारी रंजना सिन्हा ने स्कूल की ओर आईडीबीआई बैंक और शाखा प्रबंधक कुमार रौशन रतनेश को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।
2 Replies to “आईडीबीआई बैंक द्वारा स्कूलों को दिए गए वाटर कूलर”