भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली में उनकी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन वैशाली द्वारा आयोजित वैशाली महोत्सव में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन ...
बिहार

सामयिक परिवेश के रंग, वैशाली महोत्सव के संग

• सामयिक परिवेश संस्था ने वैशाली महोत्सव 2023 में शिरकत की।

• सबके मन में कोई राजा कोई रानी है ,छुपी ही सही लेकिन सबकी कहानी है-सविता राज

वैशाली, संवाददाता।  प्रथम गणराज्य की पावन धरती और भगवान महावीर की जन्मस्थली वैशाली में उनकी जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन वैशाली द्वारा आयोजित वैशाली महोत्सव में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि शंकर कैमुरी ने बड़े ही शानदार अंदाज में किया,उन्होंने कवि सम्मेलन के माहौल को अंत तक बहुत ही सुंदर और संतुलित बनाए रखा।

वैशाली महोत्सव में आयोजित इस खास कवि सम्मेलन में  पटना की सहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश की ममता मेहरोत्रा,श्वेता गजल,सविता राज भी आमंत्रित थी। इन कवियों ने भी अपनी कविता का पाठ किया।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत टनल खुदाई कार्य का किया शुभारंभ

 अन्य कवियों में शायर नसर आलम ने अपने शेरों शायरी से कार्यक्रम को गुलजार कर दिया। शायर असर फरीदी ने शानदार गजल की प्रस्तुत की। कवयित्री सिंधु कुमारी ने उत्कृष्ट अंदाज में काव्य पाठ किया। सविता राज ने सबके मन में कोई राजा कोई रानी है ,छुपी ही सही लेकिन सबकी कहानी है सुना कर तालियां बटोरी।

इसे भी पढ़ें- IMPPA के वरिष्ठ सदस्यों को आजीवन मिलेगा पेंशन: अभय सिन्हा

 श्वेता गजल ने अपनी खनकती आवाज में  गजल सुनाई,जिसे काफी प्रशंसा मिली, सिंधु कुमारी ने नारी पर अपनी कविता प्रस्तुत की,जो काफी सराहनीय थी। कार्यक्रम  में वैशाली जिला के  कई शीर्ष  प्रशासनिक अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद  थे। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को प्रशस्ति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया।