Pawan Singh
बॉलीवुड

Pawan Singh के फैन ने हाथ काट कर लिख लिया उनका नाम, पवन ने कहा – न करें जोखिम भरा काम

  • फैंस की भीड़ को देखकर पवन सिंह के आरा स्थित आवास पर सिक्यूरिटी बढाई गयी

भोजपुरी पावर स्टार Pawan Singh के प्रति लोगों में दीवानगी कितनी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनसे मिलने के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार हैं. तभी कोई व्हील चेयर रिक्शा से सैकड़ों किलो मीटर चल कर उनके घर आरा मिलने चला आता है, तो कोई गाना गा कर उनसे मिलने की गुहार लगा रहा है. लेकिन आज जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

Pawan Singh के एक फैन ने अपने हाथ ही काट लिए. चौंकिए नहीं, ये बात सही है. दिल्ली से उनसे मिलने आये एक फैन ने अपना हाथ काटकर उस पर पवन सिंह का नाम लिखवा लिया और उनके आरा आवास पर मिलने आ गया. पवन को जब ये बात पता चला तो वे खुद भी अचंभित रह गये. उन्होंने इसकी उम्मीद कभी नहीं थी कि कोई उनके लिए ऐसा कर सकता है. बाद में पवन सिंह ने उस लडके से मुलाकात की. इस दौरान लड़के ने पवन के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया, जिसके बाद पवन सिंह ने कहा कि वो तो ठीक है, लेकिन कृपा करके ऐसा जोखिम भरा काम न करें. पवन पहले भी कह चुके हैं कि उनके फैंस ऐसा कोई काम ना करें, जिससे उन्हें दर्द हो. वे नहीं चाहते कि उनके फैंस उनकी दीवानगी में अपने जान को जोखिम में डाले.

Read Also: Yoga साधना का उद्देश्य सभी शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर करना है: योग गुरु स्मिता ब्रहचारी

Pawan Singh ने कहा कि अगर आप हमसे सच्चा प्यार करते हैं तो आप ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आपके जान को खतरा हो और जो मेरा दिल दुखाता हो. मैं आपके प्यार दुलार का ऋणी हूँ, इसलिए आपकी हिफाजत चाहता हूँ और आगे भी आपसे आशीर्वाद चाहता हूँ.

Get latest updates on Corona

उधर आज Pawan Singh के आरा स्थित आवास पर बिहार सरकार और आरा SP की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. क्यूंकि पवन सिंह के घर के आसपास हमेशा सैकड़ो की संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है. पवन सिंह कोविड महामारी के दुसरे वेब के दौरान से अपने आरा स्थित आवास पर ही हैं, जहां लॉक डाउन खुलने के बाद से ही Pawan Singh के घर पर 400 से 500 की संख्या में फैंस की भीड़ 24 घंटे देखने को मिल रही है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया और उन्हें सिक्यूरिटी दी गयी है.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.