पटना. जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज पटना में अखिल भारतीय छात्रपति सेना की बैठक में शामिल होकर कहा कि समाज में समानता के लिए बहुजनों का स्वराज्य स्थापित हो, तभी देश के समेकित विकास की बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बहुजनों के साथ हमेशा अनदेखी करती रही है। ऐसे में बहुजन समाज को एकजुट करना समय की मांग है, जो अखिल भारतीय छात्रपति सेना के मंच से किया जा रहा है। यह सराहनीय है।
इससे पहले अखिल भारतीय छात्रपति सेना की एकदिवसीय बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र मोहन कृषकवंशी ने की और अध्यक्षता जविपा प्रमुख अनिल कुमार ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक उषा सिन्हा, मुख्य वक्ता नालंदा का लाल ई० रामचन्द्र भाई , मोटीवेटर मनेर का लाल रंजन यादव, माबाईल कॉल पर DU के पालटीकल साइंस के प्रो. विजय वर्मा, ओबीसी नेता अजय यादव और मंच संचालक पिन्टु कुमार, चमन पटेल और 27 जिले से आये प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कहा गया कि यह समाजिक मंच है, जो ओबीसी इबीसी की समस्याओं से लडने के लिए मैदान में उतर रहा है। कोई भी सदस्य किसी राजनैतिक दल में हो सकते हैं, लेकिन वह किसी खास राजनैतिक दल का इस मंच पर समर्थन नहीं करेंगे। जोहार छत्रपति नारा होगा। इस समूह में OBC, EBC, ST, SC से केवल पासी, धोबी, भूईयां, बेलदार को ही जोड़ना लक्ष्य है और और जो छत्रपति सेना से जुड़ कर धरातल पर कुछ करने की चाहत और हिम्मत रखते हो।