Breaking News

BPSC में 13 हजार पदों पर की जाएगी नियुक्ति

पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 29 नवंबर को होगी। इसके लिए आयोग के सचिव ने सभी सफल अभ्यर्थियों को अद्यतन सूचना के लिए वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा है। बता दें कि बीएसएससी की ओर से करीब 13 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई थी। इसमें करीब 63 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की अफवाह पर अध्यक्ष आनंद किशोर ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि उर्दू को मातृभाषा से हटा दिया गया है। यह सत्य नहीं है। उर्दू को मातृभाषा में अभी भी पहले की तरह रखा गया है। यह व्यवस्था पिछले 10 वर्षों से चली आ रही है। वर्तमान में बोर्ड ने हिंदी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली को मातृभाषा एवं द्वितीय मातृभाषा में संस्कृत, हिंदी, अरबिक, पर्शियन एवं भोजपुरी को रखा है। इस तरह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की अफवाह को अध्यक्ष आनंद किशोर ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उर्दू को मातृभाषा में अभी भी पहले की तरह रखा गया है।