Budget 2022 : पटना, संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने देश के बजट को चुनावों से प्रेरित बताया और कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से कुचले जा रहे आम लोगों के लिए बजट शून्य है। नौकरी के नाम पर एक बार फिर से सरकार की घोषणा छलावा ही साबित होने वाली है। क्यूंकि जिस सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा देश की जनता से किया गया था। उसे नौकरी देना तो दूर, नौकरी की सम्भावना को भी सरकार खत्म करने में लगी है।
Read also-शुरू हुआ जीकेसी स्थापना दिवस समारोह
Budget 2022 के बारे में बोलते हुए राजेश पप्पू ने कहा कि गरीब, नौकरीपेशा, मध्यम वर्ग और किसान की जेबें ख़ाली करने वाला यह बजट है। आज बेतहाशा महंगाई में भी टैक्स स्लेब में राहत नहीं मिलने से आम जनता की परेशानी कम नहीं होने वाली है। श्री पप्पू ने कहा कि सरकार ने महंगाई जैसे मुद्दे को छूना भी इस बजट में जरुरी नहीं समझा। युवाओं की आशा इस बजट से टूटी है। उच्च शिक्षा का बजट भी कम कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनर्थनीति ने देश पर ऋण बढ़ाने का ही काम किया है। राजेश पप्पू ने कहा कि मोदीनॉमिक्स ने अर्थव्यवस्था को तबाह किया है। देश के लिए मोदी सरकार की अनर्थनीति हानिकारक साबित हो रही है।