आरा। टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा में जैप हवलदार तथा सीआरपीएफ के अफसर के घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली। इस बात की जानकारी बुधवार की शाम गृहस्वामी के परिजनों को मिली। इस सिलसिले में भुक्तभोगी जैप हवलदार द्वारा स्थानीय नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमें मुहल्ले के ही चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।
टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा निवासी जैप-3 धनबाद में कार्यरत हवलदार प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने दिए गए आवेदन में कहा कि वह आरा नगर थाना के वार्ड नंबर-5 मझौंवा में रहते हैं। उनके बड़े भाई कुमार मधुरेंद्र सिंह का मकान भी कैंपस में है। बड़े भाई मधुरेंद्र कुमार सिंह सीआरपीएफ चेन्नई में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा है कि वह दोनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ कार्य स्थल पर ही रहते हैं। जिसके कारण दोनों मकान में ताला लगा रहता है। वहां पर कोई नहीं रहता।
24 मार्च की शाम करीब 4 बजे भतीजा गोविंदा सिंह पौधों में पानी देने गया, तो देखा कि दोनों मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। दोनों मकान के गोदरेज का लॉक टूटा हुआ तथा उसके अंदर रखे नगदी और जेवरात गायब है। दोनों घर से लगभग 50 हजार नकदी और 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गया है।