Breaking News बिजनेस

कमजोर शुरुआत के बाद संभला शेयर बाजार, हरे निशान के साथ कारोबार

मुंबई। सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे बीते सत्र से 7.33 अंकों की बढ़त के साथ 51,316.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 8.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,115.25 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 143.55 अंकों की कमजोरी के साथ 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला लेकिन जल्द ही संभलकर 51,331.48 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की कमजोरी के साथ 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा लेकिन जल्द ही संभलकर 15,122.40 पर आ गया।
देश की 400 से ज्यादा कंपनियां गुरुवार को अपने तिमाही वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं। जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर इन पर भी होगी।