UP CM Yogi Aaditynath
Breaking News

UP CM Yogi Aaditynath, Akhilesh Yadav हुए कोराना संक्रमित, एक दिन में 18 हजार मिले पॉजिटिव केस

UP CM Yogi Aaditynath कोरोना पोसेटिव पाए गए हैं। जैसा कि आपको मामूम होगा कि कोरोना की दूसरी लहर अपने उफान पर है कई नेताओं कोरोना अपने चपेट में ले चुका है क्या नेत।, क्या अभिनेता कोई भी इससे अछूता नहीं है।UP CM Yogi Aaditynath भी कोरोना के चपेट में आ गए है। उन्होंने ट्वीट करके कहा मैं कोरोना पोसेटिव पाया गया हूँ। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरते।उन्होंने आगे लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हू। योगी आदित्य नाथ ने एहतियात रखते हुए पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था जब
उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
योगी आदित्यनाथ ने कल भी एक तिब्ब्त किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं.”

उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसे मद्देनज़र रखते हुए हुए सात जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी सेवाएं बंद करने का सरकार ने निर्णय लिया गया है उत्तरप्रदेश में अत्यंत जरूरी सर्जरी को छोड़कर शेष सभी प्रकार के ऑपरेशन टालने के निर्देश दिए गए है। असाध्य रोगियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरकार ने ऐसे रोगियों के इलाज की सुविधा पहले की तरह ही जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

आपको यह जानकारी देते चलें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना पोसेटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुये कहा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है.
उन्होंने जानकारी देते हुये लिखा कि, पिछले दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि वे सभी जांच करा लें. अखिलेश यादव ने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में रहने की विनती भी की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.