बक्सर। शनिवार की रात बक्सर पुलिस ने नए कप्तान नीरज सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जमकर तांडव मचाया। ग्यारह घंटे की छापेमारी जहां बक्सर एसडीपीओ गोरख राम के नेतृत्व में अद्यौगिक थाना पुलिस ने आम्र्स तस्कर गिरोह का भंड़ा फोड़ करते हुए चार देशी कट्टा व पांच गोली बरामद किया व तीन गिरफ्तार किया। वहीं डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस ने एलआईसी ऐजेंट छिनैती का उद्भेदन किया। तथा आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, छह गोली, दो बाइक, 1.6 किलो गंजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावे छह मोबाइल भी जब्त किया गया। एनएच 84 पर कृष्णाब्रह्म चैक से आगे हुई एलआईआसी ऐजेंट से लेकर भागे बाइक व बैग कांड का पर्दाफाश हो गया। जिसमें कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार है। जिनके निशानदेही पर पुलिस ने छतनवार से अपाची बाइक बरामद कर लिया है। इसके साथ ही एक देशी कट्टा व पांच गोली बरामद हुई है। वहीं गंजा को बरामद हुआ है। इसकी जानकारी बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि मनीष कुमार उर्फ मंगरू कमकर व मनोज यादव मुरार थाना क्षेत्र चैगाई का रहने वाला है। वहीं दुसरा आरोपी नावानगर थाना के बड़का भरौल खेसारी यादव है। एसपी नीरज ने बताया कि जैसे ही एलआईसी ऐजेंट की बाइक व बैग लेकर भागने का मामला सामने आया। उसके बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह व थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू की गई। ऐजेंट द्वारा बताए हुलिया के अनुसार अपराधियों की पहचान की गई। जिसके बाद मंगरू कमकर को चैगाई से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ में उसने खेसारी का नाम बताया जिसके यहां छापेमारी की गई। छापेमारी में एलाआईसी ऐजेंट से छिनतैई की बाइक बरामद हुआ। उसके अलावे एक चोरी की बाइक और बरामद हुई है। जिसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। वहीं इनके पास से पुलिस ने 1.600 किलो गंजा के अलावे एक देशी कट्टा व पांच गोली बरामद हुई है। दो चोरी की मोबाइल भी बरामद की गई है।
Related Articles
बिहर में एक मई से 18+ का नहीं होगा वैक्सीनेशन, कई राज्यों ने भी कहा नहीं है टीका
कई राज्याें ने एक मई से शुरू हाे रहा तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण आगे बढ़ाया, कहा : वैक्सीन डोज नहीं है, केंद्र का दावा : राज्याें काे 16.16 कराेड़ वैक्सीन डाेज मुफ्त में उपलब्ध कराई गई पटना/नई दिल्ली। देश के लिए एक मई “उम्मीद का दिन’ है। इस दिन 18 से 45 साल तक […]
डेढ़ लाख रुपये के लिए विक्रम ने रची खुद के अपहरण की साजिश
खुसरूपुर। महज डेढ़ लाख रुपय को लिए विक्रम सिंह ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचने का मामला प्रकाश में आया है। इस कथित अपहरण की साजिश को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस के आला अधिकारी तक खासे पसोपेश में थे। पुलिस ने कॉल डिटेल्स के जरिये इस पूरे मामले का खुलासा किया। […]
अपने कार्यों से देशवासियों को प्रोत्साहित करते हैं प्रधानमंत्री: अश्विनी चौबे
विपक्ष के साथियों को आज मिल गया जवाब पटना. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर ट्वीट कर कहा है कि “प्रधानमंत्री हमेशा देशवासियों को प्रेरणा व प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं। जिस सरलता, सहजता से अपनी बारी आने […]