पटना। नीतीश कैबिनेट के एक मंत्री का देहांत हो गया है. बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी के विधायक विनोद कुमार सिंह का देहांत दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. दरअसल, विनोद कुमार सिंह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद उन्हें पिछले कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंत्री विनोद सिंह के निधन की जानकारी खुद उनके पीए राजीव रंजन ने दी है.मंत्री विनोद कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले थे और उनकी गिनती बिहार बीजेपी के कद्दावर नेताओं के रूप में होती थी. बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कटिहार के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक थे. कुछ ही दिन पहले उनको पत्नी समेत कोरोना हुआ था जिसके बाद वो स्वस्थ हो गए थे लेकिन इसके बाद फिर उनकी तबियत बिगड़ी जिस कारण इलाज के लिए पटना से उनको एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली भेजना पड़ा था.साल 2010 में चुनाव में विनोद कुमार सिंह ने कटिहार जिले के प्राणुपुर सीट से चार बार के विधायक महेंद्र नारायण यादव को हरा कर प्राणपुर में दोबारा कमल खिलाय था. 2015 में फिर से विनोद कुमार सिंह ने एनसीपी से उम्मीदवार इशरत प्रवीण को हराया था और विधानसभा पहुंचे थे. उन्हें नीतीश सरकार में खनन एवं भूतत्व मंत्री तथा बाद में पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.
Related Articles
स्लम के बच्चों बीच खाद्य सामग्री का हुआ वितरण
राजधानी पटना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। आपको बता दें कि यह आयोजन मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब और वत्स सेवा समिति की तरफ से किआ गया इस आयोजन में मीठापुर और बेली रोड स्थित स्लम एरिया के करीब एक सौ सत्तर […]
अंकित पियूष को मिला लोक रत्न
मुजफ्फरपुर / सवांददाता। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान मुजफ्फरपुर द्वारा महान समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 97 वें जन्मदिवस पर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अंकित पियूष (पीयूष राज) को लोक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शाहिद कमाल (राष्ट्रीय समाज सेवी), सुधीर कुमार ठाकुर […]
विवेकानन्द की आत्मा हमारे युवाओं में बसती है : एस. पी. शाही
पटना / सवांददाता।12 जनवरी, 2021 को ए. एन. काॅलेज, पटना में स्वामी विवेकानन्द जी जयंती धूम-धाम से मनाई गई। सर्वप्रथम काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एस. पी. शाही ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि करने वालों में प्रो. एस. पी. शाही , प्रो. शैलेष कुमार सिंह, प्रो. अजय […]