कोरोना काल में शुरु किया डिजिटल मार्केंटिग अब बन गए एक स्थापित नाम। कोरोना काल में जब दनादन कार्यालय बंद हो रहे थे। लाखो लोग बेरोजगार हो ...
करियर

बिहार का बेटा अनुराग शर्मा डिजिटल मार्केंटिग  में कर रहे हैं बिहार का नाम रोशन

नई दिल्ली, संवाददाता। कोरोना काल में शुरु किया डिजिटल मार्केंटिग अब बन गए एक स्थापित नाम। कोरोना काल में जब दनादन कार्यालय बंद हो रहे थे। लाखो लोग बेरोजगार हो रहे थे। कंपनियां या तो बंद हो रही थी या अपने खर्च को कम करने के लिए कर्मचारियों की छंटनी कर रही थी। तब बिहार का बेटा अनुराग शर्मा ने अपने लिए डिजीटल मार्केटिंग की एक नई राह चुनी। जब लोगों के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही थी तब वह घर बैठे हजारों लाखों कमाने के लिए डिजीटल मार्केटिंग का काम शुरु किया।

 तब से अब तक वह इसी काम में जुटा है। अच्छी बात ये है कि अब वह अपनी मिहनत से हजारों-लाखों की कमाई भी कर रहा है। इन कुछेक वर्षों में ही अनुराग अपने इस नए क्षेत्र में जाना पहचाना और स्थापित नाम बन चुका है।

 मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के दुबहा गांव के निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रहे अनुराग शर्मा की सफलता की यह कहानी अपने आप में प्रेरणादायी है। इनदिनों अनुराग अपने पत्रकार पिता मृत्युंजय शर्मा के साथ दिल्ली के मालवीयनगर में रहते है। अनुराग के पिता मृत्युंजय शर्मा ने पत्रकारिता की शुरुआत पूषा से शुरु की थी,फिर वो कुछेक वर्षों तक पटना में और 1994 से लगातार दिल्ली में पत्रकारिता करते रहे हैं। आजकल ज्योतिषी के क्षेत्र में भी उनकी प्रसिद्धि है।

इसे भी पढ़ें- success story : विश्वस्तरीय चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भोजपुर के शौर्य केशरी

अनुराग शर्मा ने एंबिएंस पब्लिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई के बाद कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की। पढ़ाई के बाद कुछ दिनों तक नौकरी भी की। लेकिन क्रिएटिव माइंडसेट वाले अनुराग को नौकरी में मन नहीं रमा। इसी दौरान कोविड और लॉकडाउन का समय आया। उन्होंने अपने दोस्त अरुण चौहान के साथ मिलकर डिजिकल मार्केंटिग के क्षेत्र में कदम रखा।

अनुराग कहते हैं कि हम गूगल के साथ-साथ फेसबुक, यूट्यूब के लिए एड ब्रेक का काम करते हैं। साथ ही किसी प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिए उसके टारगेटड ऑडियंस तक पहुंचाते हैं। इससे कंपनी को अच्छा-खासा फायदा हो रहा है। अनुराग की मदद से कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। अनुराग वर्क फ्रॉम होम करते हुए अच्छी कमाई कर रहे हैं। वो अपनी कमाई का खुलाशा तो नहीं करते लेकिन इतना जरूर कहते हैं हैं कि किसी भी अच्छी नौकरी से ज्याद की कमाई हो जाती है। वो कहते हैं कि डिजिटल मार्केंटिग के क्षेत्र में क्रिएटिव माइंडसेट और पॉजिटिव एनर्जी के साथ नाम, पैसा, पद और कद सबकुछ मिलता है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.