IAS/IPS बनने का सपना देखने वाले छात्र अक्सर ये सोचते हैं कि घर पर सिविल सर्विसेज की तैयारी कैसे शुरू करते हैं. Civil Services एग्जाम की तैयारी के लिए सीधे कोचिंग क्लास की ओर चल पड़ते हैं. आइए जानते हैं कि आप घर बैठे UPSC की तैयारी की शुरुआत कैसे कर सकते हैं.
1. उम्र और योग्यता को ध्यान में रखें-
यह बहुत ही अहम सवाल है कि UPSC की तैयारी किस उम्र में शुरू की जाए. तैयारी शुरू करने के दौरान आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए. UPSC के रिकॉर्ड को देखें तो सिविल सर्विस क्लियर करने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों की उम्र 22-28 साल के बीच होती है.
Read Also: कोरोना काल में “लायन्स ऑफ सरजापुरा” ने बढ़ाया मदद का हाथ
इसको हम दूसरे शब्दों में कहें तो वैसे उम्मीदवारों के सफल होने की संभानवा ज्यादा होती है जो ग्रैजुएशन फाइनल ईयर में हों या हाल ही में ग्रैजुएशन किए हों. अगर कोई 15-16 साल की उम्र में तैयारी शुरू कर दे तो कहा जाएगा कि यह बहुत जल्दी है और कोई 28-30 की उम्र में तैयारी शुरू करे तो कहने के लिए शुरूआत लेट मानी जाएगी. हालांकि ये बिल्कुल ही नहीं कहा जा सकता है कि जल्दी या लेट से तैयारी शुरू करने वाले सफल नहीं हो सकते.
2. सिविल सर्विसेज एग्जाम की बेसिक्स को समझना काफी महत्वपूर्ण है-
UPSC की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इससे संबंधित जरूरी जानकारी जुटानी चाहिए. जैसे कि सिविल सर्विसेज एग्जाम क्या होता है? इसके लिए योग्यता क्या है और कैसा पाठ्यक्रम है? अगल आप बेसिक्स को समझ लेते है तो सही दिशा में रणनीति बना सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम की तैयारी कैसी होनी चाहिए. प्रीलिम्स के लिए बहुत सारी जानकारी होनी चाहिए लेकिन उतनी गहराई से नहीं. लेकिन मेन्स के लिए किसी भी टॉपिक की बहुत गहराई से जानकारी होनी चाहिएय
3. सही किताबों का चयन भी है जरूरी
UPSC की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन बहुत जरूरी होता है. अभ्यर्थियों को उन किताबों का अध्ययन करना चाहिए जो विशेषज्ञों के द्वारा एग्जाम के लिए सुझाई गई हो. इन किताबों को दो-तीन बार पढ़ना चाहिए. पहली बार में एक-एक करके सारे चैप्टर पढ़. दूसरी बार में किताब में अन्डरलाइन करते जाएं जो आपको महत्वपूर्ण लगे. वहीं तीसरी बार में सिर्फ अहम चैप्टरों को पढ़ें और नोट्स बना लें.
4. सही न्यूजपेपर और मैगजीन पढ़ें
सिविल सर्विसेज के एग्जाम में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस काफी अहम भूमिका निभाता है. पेपर 1 में करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस से कम से कम 30-40 सवाल पूछे जाते हैं. इन चीजों को कवर करने के लिए आपको रोजाना स्तरीय समाचार पत्र और मैगजीन पढ़ना चाहिए.
5. शेड्यूल बनाएं और उस पर अमल सख्ती से करें
जब घर पर तैयारी शुरू करने की बात आती हैं तो इस बात का हमेशा डर बना रहता है कि एस्परेंट शेड्यूल को सही से फोलो न करें और आराम को तरजीह दें. इसके लिए आपको 10-12 महीने की योजना बनानी चाहिए.अपने पढ़ने के समय को पेपर 1 और 2 में बांट लें. तैयारी करने वाले उम्मीदवार को समझना होगा कि प्रीलिम्स का पेपर 2 सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का है, इसलिए उस पर बहुत ज्यादा फोकस न करें. इसकी जगह पर पेपर 1 यानी जनरल स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है. इसके साथ ही बार-बार मॉक टेस्ट देना चाहिए. इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी किस दिशा में जा रही है.
अमर चंद्र सोनू