बिहार को आईआईटी और नीट प्रतियोगियों के लिए एजुकेशनल हब बनाने के लिए इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या ने किया वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण। ए...
करियर

आईआईटी और नीट प्रतियोगियों के लिए बिहार को एजुकेशनल हब बनाएगा इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या

बिहार को आईआईटी और नीट प्रतियोगियों के लिए एजुकेशनल हब बनाने के लिए इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या ने किया वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण।
प्रतिबद्धता से भरे कदम, प्रत्येक शिक्षार्थी की सफलता सुनिश्चित करना संस्थान का लक्ष्य।
45000 शिक्षकों के साथ 850 से अधिक स्कूलों का संचालन करती है संस्था। 1000करोड़ के स्कॉलरशीप की भी व्यवस्था है इस संस्था में।

पटना, संवाददाता। बिहार को आईआईटी और नीट प्रतियोगियों के लिए एजुकेशनल हब बनाने के लिए इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या ने किया वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण। एडटेक जगत की अग्रणी इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या,पटना द्वारा वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण किया गया है। पटना के बच्चों के लिए फिजिकल कोचिंग सेंटर का अधिग्रहण शैक्षणिक क्षेत्र में इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या, पटना का महत्वपूर्ण विस्तार है। इसके जरिए अब बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उनके बीच शैक्षणिक उत्कृष्ट को स्थापित करना है।

इस बावत इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या की संस्थापक सुषमा बोप्पाना ने बताया कि बिहार में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ाना इंफिनिटी लर्न का प्रमुख उद्देश्य है। इसके तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल किया जाता है। रेखांकित करने वाली बात यह है कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर NEET, JEE Main & JEE Advanced में हमारे बच्चों ने AIR -1 रैंक हासिल किया है। सुषमा बोप्पाना ने कहा कि यह हमारे समर्पण और प्रतिबद्धता की वजह से संभव हो सका है। इस दृष्टिकोण से पटना में वर्टेक्स एजुकेशन अब इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या के अधीन संचालित किया जायेगा। इस शैक्षणिक कार्यक्रम के साथ हमारा लक्ष्य सीधे तौर पर पटना के बच्चों की जरूरत को पूरा करते हुए दक्ष शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।


संवाददाता सम्मेलन में इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या के फाउंडिर सीईओ उज्जवल सिंह ने इंफिनिटी लर्न के विस्तार को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि बिहार और उसके पड़ोसी राज्यों में जनसंख्या के अनुसार बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सहज सुलभ बनाने आए हैं। हम यहां एजुकेशनल हब तैयार करना चाहते हैं। एडटेक जगत की हम उच्च मानकों के पाठ्यक्रम के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अप्रोच को बढ़ावा देंगे ताकि बच्चे उसका लाभ लेकर हर तरह से दक्ष हो सकें।


उज्जवल सिंह ने कहा कि हमारा मकसद शहर के छात्रों को टॉपर लिस्ट में लाना है। छात्रों का तैयारी के लिए कोटा पलायन को रोकना है ताकि वहां घर से दूर रह रहे बच्चों के साथ हो रही अनचाही घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने बताया कि हम 45000 शिक्षकों के साथ 850 से ज्यादा स्कूलों का संचालन करते गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए हम एक हजार करोड़ रू की स्कॉलरशीप भी उपलब्ध कराते हैं। यह आर्मी के बच्चों औऱ सामान्य मेरिटोरियस बच्चों के लिए है।
वर्टेक्स एजुकेशन के सह-संस्थापक श्री राम पांडे ने कहा कि हम पटना के अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटल है और इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या के साथ संबंधता एक लक्ष्य के लिए स्वागत योग्य है, जिसके शैक्षणिक यात्रा क्रम में निर्बाध, समृद्ध और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है। इस अधिग्रहण का लाभ हमारे बच्चों को, फैकल्टी को और अभिभावकों अवश्य मिलेगा। यह बिहार में प्रतियोगियों के लिए एजुकेशनल हब की तरह काम करेगा।

इसे भी पढ़ें –सामयिक परिवेश अब आयोजित करेगा साहित्य कार्यशाला : ममता मेहरोत्रा
इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या के बारे में कुछ विशेष
इंफिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या भारत का एकमात्र एड्टेक प्लेटफार्म है जहां से अब तक 7 मिलियन से अधिक पंजीकृत छात्र जुड़े हैं। इसके अलावे 750 हजार छात्रों ने प्रीमियम कंटेंट ले रखा है। यह संस्था विधिक अध्ययन संस्थाओं से समृद्ध है, जिसमें आधुनिक शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रसन सामग्रीय और सहज शिक्षण उपकरणों का व्यापक संग्रह बेहद खास है। इंफिनिटी लर्न की प्रतिबद्धता बच्चों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना, वह भी गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ है। इसके अलावा निरंतर प्रयास और नवाचार निहित माहौल को स्थापित करते हुए व्यापक दृष्टिकोण से सीखने के अनुभव को सरल बनाकर बच्चों की प्रगति को सशक्त बनाना भी संस्था का मकसद है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

23 Replies to “आईआईटी और नीट प्रतियोगियों के लिए बिहार को एजुकेशनल हब बनाएगा इन्फिनिटी लर्न बाय श्री चैतन्या

  1. Pingback: augmentin for dogs
  2. Pingback: acarbose overdose
  3. Pingback: cost of vardenafil
  4. Pingback: prednisone 50 mg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *