हेल्थ इंस्टिच्यूट के छात्र-छात्राओं ने गीत- नृत्य से सबको झूमाया, वरीय छात्रों ने किया अभिनन्दन।इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड र...
करियर

हेल्थ इंस्टिच्यूट में मनाया गया ‘ नवागंतुक छात्र दिवस ‘

हेल्थ इंस्टिच्यूट के छात्र-छात्राओं ने गीत- नृत्य से सबको झूमाया, वरीय छात्रों ने किया अभिनन्दन पटना, संवाददाता। इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के छात्र-छात्राओं के लिए रविवार का दिन महोत्सव बन कर आया था। एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य की प्रस्तुतियों पर दर्शक-छात्रगण एवं अतिथि झूम रहे थे। छात्रों ने ही नहीं छात्राओं ने भी ख़ूब किया धमाल। ‘बिल्ली-चाल’ समेत अनेक रोचक प्रस्तुतियों से उन्होंने सबको ख़ूब गुदगुदाया। अवसर था, ‘नवांगतुक छात्र-दिवस’ का, जिसका आयोजन किया था बेउर स्थित संस्थान इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के वरीय छात्रों ने। संस्थान के ३३वें शैक्षाणिक-सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

 समारोह की मुख्यअतिथि और सुप्रसिद्ध स्त्री-रोग विशेषज्ञा डा. प्रभा सिन्हा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि कौशल से परिपूर्ण छात्र भारत के भविष्य हैं। प्रसन्नता की बात है कि लड़कियाँ भी पारामेडिकल के क्षेत्र में बहुत तेज़ी से आगे आयीं हैं।

समारोह के अध्यक्ष और संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ ने कहा कि ‘ नवागंतुक छात्र-दिवस ‘ एक ऐसा समारोह है, जो वरीय और कनीय छात्र-छात्राओं के बीच श्रद्धास्पद और मधुर संबंधों को विकसित करता है। यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण और स्वस्थ परंपरा है। यह नई पीढ़ी को शिष्ट बनाने की विज्ञान-सिद्ध प्रक्रिया है, जो वरीय छात्रों के प्रति एक आदर-सूचक भाव भी निर्मित करता है।

 संस्थान के प्रबंध निदेशक आकाश कुमार ने अतिथियों का स्वागत तथा डा विकास कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।मंच का संचालन फ़िज़ियोथेरापी की वरीय छात्रा उरुशा ने किया। संस्थान के संपदा-निदेशक आभास, डा. रजनी ठाकुर, किरण झा, डा दीपक कुमार, मेनका झा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

जिन छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, उनमे नेहा, वरुण, अक्षय, साक्षी, अनुष्का, पल्लवी, दामिनी, शैल सागर, सुप्रिया, अनुराग, मुस्कान, दीपक, नीतीश झा, प्रभात, ख़ुशी, मनीषा, अमीषा, धीरज, महेश, रामजी, अमन, नदीम, नंदिनी, सत्यम, आदित्य, सुरभि, रुकैया,अजमल खान, आशुतोष शरण, मेघा सिंह, अपराजिता, अनन्या, आदिल, शुभांगी, प्रशांत, मनुकूल, फ़रहान सम्मिलित थे। समारोह में डा संजीता रंजना, डा नवनीत झा, डा. पी कुमार, प्रो. प्रिया तिवारी, प्रो. जया कुमारी, सरदार परमींदर सिंह, डा. आदित्य ओझा, सूबेदार संजय कुमार तथा विशेष शिक्षक रजनी कांत समेत सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.