मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी कम करने वाले अटल टनल का उद्घाटन होते ही हादसों की खबरें आने लगी हैं। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ और ...
देश-विदेश

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना अटल टनल

नई दिल्ली । मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी कम करने वाले अटल टनल का उद्घाटन होते ही हादसों की खबरें आने लगी हैं। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ और लापरवाही से ड्राइविंग करने के कारण पिछले 72 घंटों में तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंजीनियरिंग की मिसाल इस टनल का उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया था पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने इस टनल के कारण मनाली से लेह की यात्रा पांच घंटे कम हो चुकी है। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी पनप रही इस परंपरा पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, ‘अटल टनल राष्ट्रीय संपत्ति है। प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया है। हर नागरिक को इस संपत्ति को संरक्षित करने और अपनी एवं दूसरों की जिंदगी सुरक्षित रखने में अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।’

यह भव्य सुरंग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटक अटल टनल का दौरा भी कर रहे हैं। आउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा सड़क संगठन (BRO) और जिला प्राधिकरणों को नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहां आने वाले लोग आपस में रेस लगा रहे हैं और टनल के अंदर बेहद तेज रफ्तार से गाड़ियां चला रहे हैं। अटल टनल राष्ट्रीय संपत्ति है। प्रधानमंत्री ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया है। हर नागरिक को इस संपत्ति को संरक्षित करने और अपनी एवं दूसरों की जिंदगी सुरक्षित रखने में अपनी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए।

Read also- औरा स्कैनिंग मशीन इंसान में कलर और इनर्जी संतुलन के बारे में बताता हैः सुनेता काबरा

बीआरओ के चीफ इंजीनियर ने ब्रिगेडियर केपी पुरुषोत्तम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर को टनल का उद्घाटन किया और उसके बाद एक दिन में तीन हादसे हो चुके हैं। टूरिस्ट्स और वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वो गाड़ी चलाते वक्त सेल्फी ले रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि अटल टनल के अंदर किसी को गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं है। अब दुर्घटनाओं के मद्देनजर मौके पर पुलिस की तैनाती की मांग की गई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आउटलुक को बताया कि पुलिस ने लापरवाह ड्राइवरों पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए हैं। वहीं, राज्य के आदिवासी मामलों के मंत्री राम लाल मारकंड ने जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।