जोधपुर, संवाददाता। राजीव गौड़ को जीकेसी जोधपुर ने किया सम्मानित। ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस, नवशिक्षा समाज एवं सर प्रताप विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन, रागिनी रंजन प्रबंध न्यासी, कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष (सेवा एव मानवाधिकार प्रकोष्ठ), गिरिश माथुर प्रदेश अध्यक्ष, दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव एवं आशुतोष माथुर प्रदेश सचिव (सीसीसीआई) के नेतृत्व में फर्स्ट इण्डिया न्यूज़ के वरिष्ठ मीडिया पत्रकार राजीव गौड़ के रेजिडेंट एडिटर के पद पर पदोन्नति होने पर कायस्थ समाज की तरफ़ से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के तहत उन्हें साफा पहनाकर कर उनका माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस की तरफ से उन्हें सम्मान पत्र एवं सर प्रताप विधि महाविधालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। कविता श्रीवास्तव ने उन्हें उपहार स्वरूप अपना पुश्तैनी चांदी का सिक्का भी भेट किया।
मौके पर राजीव गौड़ ने अपने शुरुआत के कार्य दिनों की चर्चा सभी से साझा की ओर किस प्रकार से यहां तक का सफ़र तय किया यह भी सबको बताया।
इसे भी पढ़ें – चित्रांश समाज के सर्वांगीण विकास के लिये जीकेसी प्रतिबद्ध : रागिनी रंजन
आयोजित कार्यक्रम में गिरिश माथुर सर प्रताप विधि महाविद्यालय के संस्थापक चेयरमैन और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस आशीष माथुर संभागीय सचिव, दीपशिखा भटनागर, नवशिक्षा समाज के सचिव दुर्गालाल माथुर, कोषाध्यक्ष निर्मल माथुर, सदस्य ललित माथुर, महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एसएस राठौड, महाविद्यालय सलाहकार समिति के सदस्य दलपत सिंह खिचीं, अनीस माथुर, संजय माथुर सहित के लॉ विद्यार्थियों ने भी राजीव गौड़ का स्वागत एवं सम्मान किया। अतः में श्री राजीव गौड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
2 Replies to “राजीव गौड़ को जीकेसी जोधपुर ने किया सम्मानित”