पिछड़े और वंचितों को उचित राजनीतिक और आर्थिक हिस्सेदारी और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आज पटना के बापू सभागार में बहुजन समाज पार्टी का एक...
राजनीति

सर्व समाज विरोधी है बिहार की जदयू–राजद सरकार: बहुजन समाज पार्टी

मंडल मसीहा बीपी मंडल की जयंती पर पटना में बसपा का एक दिवसीय पिछड़ा–अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन सम्पन्न।

पटना, संवाददाता। पिछड़े-अति पिछड़े और वंचितों को उचित राजनीतिक और आर्थिक हिस्सेदारी और आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आज पटना के बापू सभागार में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय “पिछड़ा–अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आकाश आनंद ने बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की।

पिछड़ा–अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन” को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बिहार में पिछड़ा–अति पिछड़ा समाज 33 साल पहले की तरह आज भी हाशिये पर है, जबकि विगत 33 सालों से यहां शासन की कामन पिछड़ों के हाथ में है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। प्रदेश की जदयूराजद वाली महागठबंधन की सरकार ओबीसी- बहुजन समेत सर्व समाज विरोधी है। लेकिन हमें इसे बदलना होगा, इसलिए आज मैं मायावती का संदेश को लेकर बिहार की पावन भूमि पर आया हूँ। उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि आज मुझे मंडल मसीहा सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की धरती पर संवाद का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि बिहार में ओबीसी व पिछड़ा–अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज आज भी अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के मामले में बुरी स्थिति में है। यहाँ से आज भी पलायन जारी है। छात्र–नौजवान दूसरे प्रदेशों में शिक्षा ग्रहण कर आजीविका चला रहे हैं। लेकिन अब नहीं। अब इस हालत को बदलना है। और इसके लिए बाबा साहब के संविधान और मायावती के विजन को अपनाना होगा। समय आ गया है अब समाज के हर एक व्यक्ति को जोड़ कर एक जुट होने का, क्योंकि अब हम आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-जाति आधारित गणना का काम बिहार में पूरा हो चुका हैः मुख्यमंत्री

बिहार के राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी लाल जी मेघांकर ने अपने संबोधन में कहा कि काशीराम बीएसपी के गठन से ही पिछड़ों के हक- अधिकार के लिए 1990 ई तक अनवरत संघर्ष किया। यह नारा दिया- मण्डल कमीशन लागू करो, वर्ना कुर्सी खाली करो। बिहार प्रदेश में सत्ताधारी पार्टियों ने पिछड़े अति पिछड़े समाज के हक अधिकार को कुचलने का लगातार प्रयास किया है। इसलिए बहुजन समाज पार्टी, बिहार प्रदेश के तत्वावधान में “पिछड़े अति पिछड़े अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया है, जिससे मायावती को देश के प्रधानमंत्री बनाकर पिछड़े अतिपिछड़ों को राजनैतिक एवं सामाजिक अधिकार दिलाया जा सके।

Read also-पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती पर उन्हें दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

इस सम्मेलन को बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने भी संबोधित किया और कहा कि साल 2024 के लोक सभा चुनाव में मायावती को मजबूत करने के लिए बिहार से अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए बसपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने नारा दिया था- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। भारत में मंडल आयोग तो लागू हुआ लेकिन 52प्रतिशत पिछड़े अति पिछड़ों को मात्र 27 प्रतिशत ही आरक्षण प्राप्त हुआ। मौके पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, राष्ट्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, सहित कई नेता मौजूद रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *