केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस की कीमत में की गई कटौती को राजद ने लॉलीपॉप बताया है। साथ ही राजद का दावा है कि गैस की कीमतों में यह कटौती म...
राजनीति

बोचहाँ चुनाव : मतगणना में लम्बे अन्तराल पर राजद ने उठाया सवाल

पटना संवाददाता। बोचहाँ चुनाव में विधानसभा क्षेत्र से मिले फीडबैक के अनुसार राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि आज हुए उपचुनाव में राजद भारी मतों के अन्तर से चुनाव जीतने जा रही है। एनडीए और वीआईपी के बीच तो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए लड़ाई है।

 राजद प्रवक्ता ने बोचहाँ उपचुनाव को एनडीए सरकार के लिए लिटमस टेस्ट बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है। आज की युवा पीढ़ी तेजस्वी यादव में ही बिहार का भविष्य देख रही है। यही वजह है कि बोचहाँ में सभी वर्ग और समुदाय का व्यापक समर्थन राजद को मिला है।

Read also-Fatuha news: सांसद रविशंकर प्रसाद ने स्कूल छात्रों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

 बोचहाँ चुनाव को लेकर राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुनिश्चित हार को देखते हुए प्रायोजित तरीके से मुजफ्फरपुर में रामनवमी के दिन सामाजिक सौहार्द और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिसे वहाँ की जागरूक जनता द्वारा विफल कर दिया गया।

Get Corona update here

  राजद नेता ने मतदान और मतगणना के बीच लम्बे अन्तराल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव आयोग को स्थिती स्पष्ट करनी चाहिए कि आखिर किन वजहों से मतदान के चार दिन के बाद मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। ज्ञातव्य है कि आज 12 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना की तिथि 16 अप्रैल को रखा गया है जबकि सामान्यतः मतदान और मतगणना के बीच दो दिन का अन्तराल रखा जाता है। मतदान समाप्ति का समय भी शाम 6 बजे कर दिया गया। जबकि सामान्यतः मतदान समाप्ति का समय शाम 5 बजे ही रहता आया है। ऐसी स्थिति में यदि किसी प्रकार का प्रशासनिक हेराफेरी होता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी चुनाव आयोग की होगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.